RR vs GT: IPL 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने बड़ा कमाल करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को आखिरी गेंद तक खिंचे एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच के आखिरी 2 ओवरों में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुंह से जीत छीन ली. गुजरात टाइटंस (GT) की टीम इस मैच में हार की कगार पर थी और उसे आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी. गुजरात टाइटंस (GT) ने हार नहीं मानी और हारा हुआ मैच जीत लिया.
असंभव को संभव कर दिखाया!
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच के आखिरी 2 ओवरों में गुजरात टाइटंस (GT) को 35 रन बनाने थे. गुजरात टाइटंस (GT) का स्कोर 6 विकेट पर 162 रन था. गुजरात टाइटंस (GT) के लिए राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज पर मौजूद थे. राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से तेज गेंदबाज कुलदीप सेन मैच के 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. राहुल तेवतिया और राशिद खान ने कुलदीप सेन के इस ओवर में 20 रन लूट लिए. कुलदीप सेन ने इस ओवर में 2 वाइड और 1 नो बॉल फेंकी. कुलदीप सेन के इस ओवर में तीन चौके लगे. 
गुजरात ने हारा हुआ मैच जीता
अब गुजरात टाइटंस (GT) का स्कोर 6 विकेट पर 182 रन था. गुजरात टाइटंस (GT) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे. स्ट्राइक पर राशिद खान मौजूद थे. राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से आखिरी ओवर आवेश खान ने फेंका. आवेश खान के इस ओवर में गुजरात टाइटंस (GT) ने 17 रन बटोर लिए. राशिद खान ने आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया के रन आउट होने के बावजूद आवेश खान पर तीन चौके जड़कर गुजरात टाइटंस (GT) को जीत दिला दी. गुजरात टाइटंस (GT) ने इस तरह एक हारा हुआ मैच जीत लिया. 
RR vs GT मैच का आखिरी ओवर
पहली गेंद – आवेश खान की गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाया (186/6 – 19.1 ओवर)
दूसरी गेंद – आवेश खान की गेंद पर राशिद खान ने 2 रन लिए (188/6 – 19.2 ओवर)
तीसरी गेंद – आवेश खान की गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाया (192/6 – 19.3 ओवर)
चौथी गेंद – आवेश खान की गेंद पर राशिद खान ने 1 रन लिया (193/6 – 19.4 ओवर)
पांचवीं गेंद – आवेश खान की गेंद पर राहुल तेवतिया ने 2 रन लिए. राहुल तेवतिया 11 गेंदों में 22 रन बनाकर रन आउट हुए. (195/7 – 19.5 ओवर)
छठी गेंद – आवेश खान की गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाया और गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से मैच जीत लिया (199/7 – 20 ओवर)
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रायल्स का विजयरथ रोका 
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रायल्स को 3 विकेट से हराकर उसके लगातार चार जीत के क्रम को तोड़ दिया. राजस्थान रायल्स के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने राशिद (नाबाद 24) और तेवतिया (22 रन) के बीच सातवें विकेट की 14 गेंद में 36 रन की साझेदारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की. राजस्थान रायल्स के लिए कुलदीप सेन (41 रन पर तीन विकेट) और युजवेंद्र चहल (43 रन पर दो विकेट) ने विकेट चटकाए, लेकिन उसके सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए.



Source link