Benefits of drinking gram water: आज हम आपके लिए चना पानी के फायदे लेकर आए हैं. चना एक पौष्टिक और एनर्जी देने वाला अनाज है. इसीलिए, इसे कई तरीकों से भारतीय रसोइयों में पकाया और परोसा जाता रहा है. लोग चने की सब्ज़ी, चाट और इसके अंकुरित अनाज का सेवन सलाद के तौर पर करते हैं, लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ना केवल चना खाने बल्कि, इसका पानी पीने से भी सेहत को कई फायदे हो सकते हैं.
जी हां, जिस पानी में चने भिगोकर रखा जाता है, अगर, कोई व्यक्ति उस पानी को पी ले, तो उसकी रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ जाती है. चने का पानी नियमित तौर पर पीने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है. 
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह बताती हैं कि चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम और विटामिन ए, बी, सी, डी की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसमें विटामिन और मिनरल्स की बहुत अधिक मात्रा पाई जाती है. अगर रोज सुबह भीगे हुए चने का पानी खाली पेट पिया जाए तो शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है. 
ऐसे तैयार करें चने का पानी (Prepare gram water like this) 
रात में सोने से पहले चने को धोकर रात भर के लिए पानी में भिगो दें. 
सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें. 
इसके अलावा आप इसमें शहद मिलाकर भी पी सकते हैं.
चने के पानी से मिलने वाले लाभ (Benefits of gram water)
1. इम्युनिटी बढ़ेगीरोज़ाना सुबह खाली पेट कच्चे चने के पानी का सेवन करने से शरीर तमाम तरह की बीमारियों से बचा रहेगा और बार-बार बीमार होने का खतरा कम होगा. इससे आपकी इम्युनिटी भी बढ़ेगी.
2. ब्लड शुगर कंट्रोल रहेगारोज़ाना चने का पानी पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है जिसकी वजह से डायबिटीज के मरीजों के लिए ये काफी फायदेमंद होता है.
3. वजन कम करने में मददअगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो रोज भीगे चने का पानी पीएं.  इसको पीने से थकान और कमज़ोरी भी महसूस नहीं होती है और पेट भी काफी समय तक भरा हुआ सा महसूस होता है.
4.  पेट होगा साफये कब्ज़ को दूर करने और पेट को साफ़ करने में काफी मदद करता है. इसके साथ ही गैस, अपच जैसी दिक्कतों से भी निजात दिलाता है.
5. स्किन के लिए फायदेमंदभीगे चने का पानी स्किन को अंदरूनी तौर पर साफ करने में भी मदद करता है. ये स्किन सम्बन्धी कई तरह की दिक्कतों को होने से बचाता है और नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: Benefits of black pepper tea: पेट की चर्बी घटानी है तो पीएं काली मिर्च की चाय, मिलते हैं और भी कई जबरदस्त फायदे
किस समय पीएं चने का पानी
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सुबह खाली पेट चने का पानी पीना चाहिए. इससे वज़न तो कम होता है. साथ ही कमजोर इम्यूनिटी को मजबूत किया जा सकता है.
अस्वीकरण- ‘खबर में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.’



Source link