वसीम अहमद/अलीगढ़. हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि कोरोना काल के समय स्कूलों द्वारा ली गई फीस का 15 से 20 परसेंट वह छात्रों और उनके अभिभावकों को वापस करेंगे. लेकिन अभी तक अलीगढ़ में किसी भी स्कूल द्वारा इस ओर कदम नहीं उठाया गया है. जिसको लेकर अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि जल्द से जल्द अभिभावकों को और छात्रों को उनकी फीस वापस दिलाई जाए.
अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन के सदस्य अनुराग गुप्ता ने बताया कि हमने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात हुई है. उसमें उनको संज्ञान में दिया गया है कि जो जनवरी में आदेश हुआ था. कोरोना काल की फीस माफी का कि 15 से 20 प्रतिशत फीस माफ करें सारे स्कूल, उसका इंप्लीमेंट अप्रैल में हो गया जो अब तक नहीं हो पाया है. कुछ जनपदों में इसको इंप्लीमेंट किया गया और वहां पर विद्यालय में जुर्माना भी हुआ है.
इसको देखते हुए हमने आज जिला विद्यालय निरीक्षक जी को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें हम ने यह कहा है कि उसका इंप्लीमेंट जल्दी से जल्दी कराएं जिससे कि जो हमारे अभिभावक फीस जमा करने जा रहे हैं. उनकी फीस या तो उसमें एडजेस्ट हो जाए या जिनके बच्चे अब स्कूल मे पढ़ रहे हैं या दूसरे स्कूलों में चले गए हैं. उनकी फीस का चेक बनवा कर तत्काल प्रभाव से उनको दिया जाए.
स्कूलों को लौटानी होगी कोरोना काल में ली गई फीसडीआईओएस सर्वदा नंद ने बताया कि अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन के लोग आए थे. उन्होंने एक ज्ञापन दिया हुआ है. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जो कोविड-19 के दौरान स्कूलों में फीस ली गई थी. उसका 15 फ़ीसदी वापसी के बाबत, इन लोगों के द्वारा 4-5 गार्जियन के प्रार्थना पत्र दिए गए हैं जो शहर के स्कूल में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश प्राप्त होने के उपरांत जो उचित कार्रवाई थी इस कार्यालय द्वारा संपादित की गई थी. कल उन विद्यालयों से संख्या मंगाई गई है.इस विषय में जो लोगों ने कार्रवाई की है वह अवगत कराएं. सभी विद्यालयों को हम लोगों ने पत्र निर्गत किए हैं कि कोविड-19 की फीस ली है जो विद्यालय जिसमें बच्चे पढ़ रहे हैं, उनकी फीस वापस करें और बच्चे जो पास आउट हो गए हैं. उनके अभिभावकों को वापस करें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 16:41 IST



Source link