हरिकांत शर्मा/आगरा: आगरा में टमाटर अब राजनीति का हिस्सा हो गया है. आगरा में महंगाई का विरोध करते हुए जहां पिछले दिनों कांग्रेसी टमाटर खरीदने के लिए लोन लेने बैंक पहुंच गए थे, वहीं उससे दो कदम आगे अब सपाइयों ने गरीबों के बीच टमाटर बांट दिए. सपा नेता विनय अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन को कुछ विशेष अंदाज में मनाया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के बर्थडे पर गरीब लोगों को टमाटर के पैकेट बांटे. एक तीर से दो निशाने साधते हुए सपा नेताओं ने इस बात का भी वादा किया कि प्रदेश में सपा सरकार के आने पर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों का ध्यान रखा जाएगा. शाम 5 बजे आवास विकास सेक्टर 13 में जमा हुए सपा नेताओं ने एक नि:शुल्क स्टॉल लगाई, जहां आधा-आधा किलो टमाटर के पैकेट फ्री बांटे गए.

फ्री के टमाटर लेने के लिए लग गई भीड़जानकारी होते ही झुग्गी झोपड़ियों के लोग भी फ्री टमाटर प्राप्त करने के लिए पहुंचने लगे. जैसे ही सपाइयों ने फ्री टमाटर पॉलिथीन में रखकर बैठे लोगों की भीड़ लग गई. बड़ी संख्या में लोग फ्री के टमाटर लेने पहुंच गए. विनय अग्रवाल ने आटे पर जीएसटी व महंगाई के मुद्दे को उछालते हुए कहा कि गरीब जनता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. रोजमर्रा की आवश्यक चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. टमाटर के भाव 150 से पार हो चुके हैं. दाल-आटा की कीमतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.



Source link