अंजली शर्माकन्नौज. कन्नौज जिले के सड़क किनारे जल रहा कचरा लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. आलम यह है कि अब इस धुंए से सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में दिन में ही ऐसा लगता है कि पूरे मार्ग पर धुंध की चादर सी छा गई है. यहां आने जाने वाले वाहनों को भी अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है. जो भी राहगीर यहां से निकलता है उसको सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.जनपद में शहर से निकलने वाले कूड़े को नगर पालिका कर्मियों ने जीटी रोड किनारे डालकर आग-आग लगा दी. इससे निकलने वाला धुआं लोगों के लिए मुसीबत बना रहा है. जीटी रोड पर धुएं की धुंध छाई रहने की वजह से हादसा होने की संभावना बढ़ गई है. ग्रामीणों ने आग बुझाए जाने व दोबारा सड़क किनारे कूड़ा न डाले की मांग की है. ग्रामीणों को जहरीले धुएं से लोगों को गंभीर बीमारी होने का भी डर सता रहा है. यहां पर हर रोज करीब 32 मिट्रिक टन कूड़ा शहर से निकलता है.स्थानीयों को हो रही बड़ी समस्या, फसल नुकसान का भी डरनगर पालिका की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. पालिका कर्मी शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण करने की बजाए एफएफडीसी के पास जीटी रोड किनारे गहरे गढ्ढो़ं में डालकर आग लगा रहे है. आग से निकलने वाला धुआं लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. दिन भर जीटी रोड पर धुएं की वजह से धुंध जैसी छाई रहती है. इससे वाहन चालकों को आगे का कुछ भी नहीं दिखाई देता है. जिससे हादसे की संभावना बढ़ गई है. साथ ही आग से निकलने वाला धुआं ग्रामीणों को बीमार कर रहा है.राहगीर मुंह को ढक कर निकलने को मजबूर है. स्थानीयों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा यहां पर करीब एक साल से कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है. कुछ दिनों पहले कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई थी. इससे लगातार जहरीला धुआं निकल रहा है. जिससे वायु प्रदूषण भी हो रहा है और धुंए के कारण यहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वही धुंए की चिंगारी से फसल में भी आग लगने के डर लगा रहता है.क्या बोले अधिकारीनगर पालिका अधिशाषी अभियंता नीलम चौधरी ने बताया कि पालिका का कूड़ा प्लांट है उसमें जो कचरा पड़ा है. उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. जैसे ही प्लांट का सारा कचरा निस्तारित हो जाएगा तो जीटी रोड किनारे पड़े कचरे को भी वहां से शिफ्ट करवाकर इसका भी निस्तारण कराया जाएगा. फिलहाल कूड़े से निकल रहे धुंए को पानी डलवाकर जल्द बुझा दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 16:52 IST



Source link