ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. कुछ दिनों में लगन और शादी का महीना चालू हो जाएगा. ऐसे में शादी की खरीदारी लोग पहले से करने लगते हैं, खासकर महिलाएं. शादी में महिलाओं के लिए प्रमुख श्रृंगार का सामान होता है, ज्वेलरी. आज के समय में, जब सोना और चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं, तो लड़कियां और महिलाएं अपनी लुक को आकर्षित बनाने के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी का सहारा ले रही हैं.

खरीदारी के लिए लखनऊ में कई प्रमुख बाजार हैं और हर बाजार अपने में खास है, लेकिन यहां का एक ऐसा बाजार है जो महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं है. इन्हीं में से एक है यहियागंज बाजार, जहां होलसेल के रेट में सामान मिलता है. यहां भारत ज्वेलरी एक ऐसी दुकान है जो आर्टिफिशियल ज्वेलरी और एक ग्राम गोल्ड की ज्वेलरी के लिए प्रसिद्ध है.

सस्ते में मिलेगी शानदार ज्वेलरीभारत ज्वेलरी के मालिक मृत्युंजय रस्तोगी ने बताया कि उनकी दुकान 60 साल पुरानी है और आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार उनके दादा जीवन रस्तोगी द्वारा शुरू किया गया था और आज हम उन्ही की दी हुई विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. उनका कहना है कि इनके यहां होलसेल में डिजाइनर, फैंसी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी में डील होती है.

5 रुपए में खरीदें ज्वेलरीयहां पर होलसेल में 5 रुपए से पीस शुरू होता है और इसकी कीमत 1500 रुपए तक जाती है. इनके यहां जो रिंग 250 रुपए की मिलेगी, वही बाजार में 500 तक बिकती है. उनका कहना है कि वे मुख्य रूप से होलसेल का काम करते हैं और लखनऊ और आस पास के जिलों के कई व्यापारी और दुकानदार इनके यहां से सामान ले जाते हैं. लगन के समय और शादी-विवाह के समय में कुछ आइटम रिटेल में दे दिए जाते हैं.

महिलाओं और व्यापारीयों की पहली पसंदबाजार में खरीदारी करने वाली एक महिला ने बताया कि यह बाजार उनका पसंदीदा है, इस बाजार में उन्हें एक ही जगह पर हर चीज मिल जाती है और वो भी किफायती दाम में. यहां पर नए-नए डिजाइन के इयररिंग, फाइबर चूड़ी, ज्वेलरी भी मिल जाती है, जो एक नजर में पसंद आ जाती है. उनका कहना है कि वे यहां से सामान खरीद कर अपने स्थान पर इसका व्यापार करती हैं और इनसे लिए हुए सामान की कभी कोई शिकायत नहीं आती. आप भी यहां से खरीदारी करना चाहते हैं तो आपको भारत ज्वेलरी यहियागंज बाजार,आना होगा. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो-कैब द्वारा आसानी से यहां पहुंच सकते हैं..
.Tags: Latest hindi news, Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 16:40 IST



Source link