सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है. वास्तु शास्त्र की तरह ही चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई भी है. हालांकि कहां जाता है इसका अर्थ “हवा और पानी का रास्ता” है.  यह आज भी लोकप्रिय है, पूरे चीन और यहां तक कि पश्चिमी संस्कृतियों में भी फैल गया है. फेंग शुई ची, या हर चीज़ में निवास करने वाली जीवन शक्ति में ताओवादी विश्वास से उत्पन्न होती है. इतना ही कहा जाता है फेंगशुई की धार्मिक मान्यता है कि इससे जुड़े कुछ उपाय करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.व्यक्ति को सफलता से मार्ग प्रशस्त होते हैं.

आपको बताते चले वर्तमान समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहे. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन अर्जित नहीं कर पाते. ऐसी स्थिति में फेंगशुई में आर्थिक संपन्नता के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं. जिसको करने से न सिर्फ धन संबंधित तमाम परेशानियां दूर होती है बल्कि इससे संबंधित चीजों को घर लाने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

क्रिस्टल : फेंगशुई के अनुसार घर के उत्तर पूरब दिशा यानी कि ईशान कोण में सफेद रंग का क्रिस्टल रखें कहा जाता है ऐसा करने में माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर से सभी प्रकार की में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

तीन चीनी का सिक्का: फेंगशुई के मुताबिक अगर घर में तीन चीनी सिक्कों को रखा जाए तो बेहद शुभ माना जाता है कहा जाता है कि इस सिक्कों को लाल धागे या रिबन में बांधकर घर अथवा दुकान पर रखना चाहिए इससे माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता है .

लाफिंग बुद्धा: लाफिंग बुद्धा को खुशहालीका भी प्रतीक माना गया है लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से आर्थिक उन्नति के साथ-साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है घर में खुशियों का माहौल बना रहता है तनाव से भी मुक्ति मिलती है

कछुआ: घर अथवा ऑफिस के उत्तर दिशा की तरफ कछुआ रखना बेहद शुभ होता है ऐसा करने से धन संबंधित तमाम परेशानियां से मुक्ति भी मिलती है

नोट: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Local18FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 08:27 IST



Source link