सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: अगर आप अयोध्या आ रहे हैं और प्रभु राम के दर्शन पूजन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, अयोध्या में बीते 22 जनवरी को जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं, तब से हर दिन देश दुनिया के एक से डेढ़ लाख राम भक्त अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि भक्त अब 1 घंटे में आसानी से दर्शन पूजन कर सकेंगे. साथ ही बताया कि कैसे प्रभु राम की आरती में शामिल हो सकते हैं. इससे जुड़ी सभी जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है.

बता दें कि बीते कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि राम मंदिर में दर्शन के नाम पर पैसे की वसूली हो रही है. उस पर भी राम मंदिर ट्रस्ट ने एक्स हैंडल के जरिए कहा है कि राम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए शुल्क भुगतान करने या किसी विशेष पास के माध्यम से विशेष दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है. यदि आपने कभी दर्शन के लिए भुगतान के बारे में सुना है,  तो यह एक घोटाले का प्रयास हो सकता है. मंदिर प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है. इतना ही नहीं आरती में शामिल होने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा की आरती के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट से आरती के पास ऑनलाइन उपलब्ध हैं. प्रवेश पास के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

राम मंदिर में दर्शन के नाम पर पैसे की वसूली

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर राम भक्तों के लिए अपील जारी करता है. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से कुछ शिकायतें आ रही थी. जिसमें यह कहा जा रहा था कि दर्शन और आरती में शामिल होने के लिए कई लोग धन उगाही कर रहे थे और उसमें ट्रस्ट के ऊपर भी आरोप लग रहे थे. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट में ऐसा कोई आदमी नहीं है, जो ऐसे काम करेगा. लेकिन पुलिस और अन्य दलाल लोग लगे हुए थे, जो पैसा देकर दर्शन करा रहे थे और नाम ट्रस्ट का बदनाम हो रहा था. तो ऐसी स्थिति में राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से अपील की है कि कोई भी धन देकर आरती और दर्शन न करें.

बनाया जा रहा निशुल्क ऑनलाइन पास

प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने आसानी से दर्शन करने की व्यवस्था बनाई हैं. अगर आप कोई भी सामान लेकर नहीं आते हैं तो आप फास्ट ट्रैक लाइन से आसानी से प्रभु राम के दर्शन कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा राम भक्तों के लिए आरती में शामिल होने के लिए निशुल्क ऑनलाइन पास भी बनाए जा रहे हैं. उसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने एक वेबसाइट का निर्माण किया है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 15:24 IST



Source link