हाइलाइट्सकानपुर जनपद में साइबर ठगों ने अब ठगी के नए-नए तरीके निकाल लिए हैंनवाबगंज में एक युवती ने वीडियो कॉल कर 80 साल के बुजुर्ग को निशाना बनाया कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में साइबर ठगों ने अब ठगी के नए-नए तरीके निकाल लिए हैं. या कहा जाए तू डाल-डाल मैं पात-पात तो यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है, जहां एक युवती ने 80 साल के बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर 2 लाख 20 हजार रुपये का चूना लगा दिया.

कानपुर कमिश्नरेट के नवाबगंज के रहने वाले बुजुर्ग दयाशंकर पांडे पुलिस को रो-रो कर अपनी आपबीती सुनाई. बुजुर्ग ने बताया कि उसके पास 25  जून रात लगभग 8:30 और 9:00 बजे के आसपास एक युवती की वीडियो कॉल आई, जिसमें नंबर तो अननोन था मगर तस्वीर में एक लड़की बनी हुई थी. रात के अंधेरे में चश्मा ना मिलने की वजह से वह तस्वीर को पूरी तरीके से देख नहीं पाए और वीडियो कॉल को उठा लिया. जैसे ही वीडियो कॉल उठा दूसरी तरफ से एक युवती ने बात के साथ-साथ एक एक करके अपने सारे कपड़े उतार दिए और नग्न अवस्था में आ गई. जब तक कि वह कुछ समझ पाते उन्होंने फोन को डिस्कनेक्ट कर दिया और पूरी रात वह इस मंजर को भूल नहीं पाए.

उन्होंने बताया कि वीडियो कॉल उठाते ही उसने बिना कपड़े के अपने साथ उनका अश्लील वीडियो बना लिया. आरोप है कि उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर अब तक 2 लाख 20 हजार रुपये वसूल चुकी है. मामले में डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है जिसमें ठगों पर 2,20000 रुपये की ठगी की बात कही है. तहरीर के आधार पर नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करवा कर कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 15:08 IST



Source link