हाइलाइट्स17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को सजा मिली हैअतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ल हैंउनको वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई हैप्रयागराज. उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को सश्रम उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट प्रयागराज के जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल की सुरक्षा बढ़ाकर वाई श्रेणी की कर दी गई है. अतीक अहमद के खिलाफ फैसला देने के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है. 28 मार्च को भी जब स्पेशल जज फैसला सुनाने के लिए आ रहे थे तब भी पुलिस की सुरक्षा में ही वो अदालत पहुंचे थे. उनकी गाड़ी को पुलिस की गाड़ियां एस्कॉर्ट कर रही थीं.

गौरतलब है कि 28 मार्च को 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने तीनों को दोषी करार देते हुए उन पर पांच-पांच हजार का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही कोर्ट ने एक एक लाख क्षतिपूर्ति के रूप में उमेश पाल के परिवार को देने का भी आदेश दिया है. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज ने अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत सात आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी भी किया है.

कोर्ट के आदेश के बाद खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी जहां जेल भेजे गए हैं, वहीं अतीक अहमद को कोर्ट ने अहमदाबाद की साबरमती जेल भेज दिया है जबकि अशरफ को कोर्ट के आदेश पर दोबारा बरेली जेल भेजा गया है. माफिया अतीक अहमद के 43 वर्षों के अपराधिक इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी अदालत ने अतीक अहमद को सजा सुनाई है. अतीक अहमद को सजा सुनाने के बाद एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

UP Board Result 2023: पूरी होने वाली है यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेकिंग प्रोसेस, अब तक इतनी कॉपियां हो चुकी हैं चेक

Atiq Ahmed News: नैनी जेल के बाहर अतीक अहमद को देखने जुटी भीड़, पान वाले चाचा बोले- इतने लोग और मीडिया तो…

अतीक अहमद के चेहरे पर छाई मायूसी, कोटा में नाश्ते-पानी के लिए रुका काफिला तो पुलिस वाहन में ही बैठा रहा माफिया

टेंशन और घबराहट में गुजरी अतीक अहमद की रात… कभी सिर पर गमछा बांधता तो खोलता हुआ CCTV में हुआ कैद

Umesh Pal Kidnaping Case: माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, भाई अशरफ बरी

Atique Ahmed: अतीक को लेकर पुलिस का काफिला चित्रकूट की ओर, झांसी में होगी सुबह

Atiq Ahmad Convicted: पहली बार माफिया अतीक दोषी करार, मिली उम्रकैद, अब साबरमती जेल वापसी संभव नहीं!

Prayagraj News : संगम किनारे की जाती है बिना केमिकल वाले तरबूज की खेती, जानिए कैसे करें असली और नकली की पहचान

अतीक अहमद को उम्रकैद हुई तो मैं और मेरा परिवार नहीं बचेगा, उसे फांसी होनी ही चाहिए… मीडिया के सामने रो पड़ीं उमेश पाल की पत्नी

UP Board Result 2023: 5 सालों में सिर्फ 1 बार 95 के ऊपर गया पास प्रतिशत, 2023 में कब आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश

जज डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ल 2009 बैच के न्यायिक अधिकारी हैं और रायबरेली जिले के मूल निवासी हैं. डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल को 22 नवंबर 2021 को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट प्रयागराज के पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनाती मिली. इसके पहले प्रयागराज जिला कोर्ट में ही एडीशनल डिस्ट्रिक एंड सेशन जज के पद पर 22 सितंबर 2020 से कार्यरत थे. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज बनने के बाद उन्होंने कई अहम फैसले सुनाए हैं.

25 जनवरी 2023 को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को एक पुराने मामले में उन्होंने एक साल की सजा और 5000 का जुर्माना लगाया था. इसके अलावा इसी साल प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव को सजा सुनाने का भी मामला सुर्खियों में रहा था. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने 23 फरवरी को 22 साल पुराने मुकदमे में सपा विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा और एक लाख जुर्माना लगाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed Case History, Bahubali Atiq Ahmed, UP newsFIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 15:42 IST



Source link