सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन करना बेहद खास माना जाता है. पंचांग के मुताबिक सूर्य ग्रह 31 अगस्त को अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. हालांकि अभी सूर्य देव मघा नक्षत्र में भ्रमण कर रहे हैं. 31 अगस्त को सूर्य मघा नक्षत्र से निकलकर पूर्व फागुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र माने जाते है. सूर्य ग्रह के इस नक्षत्र में आने से कई राशि के जातकों को सुख समृद्धि में वृद्धि देखने को मिलेगा.

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सूर्य ग्रह 31 अगस्त को रात्रि 9:44 पर अपना नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. वह मघा नक्षत्र से निकलकर पूर्व फागुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ऐसी स्थिति में चार रस के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इसमें वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि और वृश्चिक राशि के जातक शामिल है.

वृश्चिक राशि: सूर्य ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन करने से वृश्चिक राशि के जातकों के कारोबार में सफलता मिलेगी. भाग्य में साथ कामयाब होगा, कारोबार में वृद्धि होगी, कार्य क्षेत्र में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे, करियर में सुधार होगा, बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को सफलता मिलेगी, सावधानीपूर्वक मेहनत का कार्य करने के साथ सफलता मिलेगी, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन करने की वजह से नए कार्य मिल सकते हैं. नए कार्य में सफलता मिल सकती है, अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है, व्यापार में वृद्धि होगी सूर्य की कृपा से दंपति जीवन में खुशहाली आएगी.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. परिवार में आपसी सहयोग बढ़ेगा. करियर में कामयाबी मिलेगी, प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में विचार कर रहे जातकों के लिए बेहद शानदार समय रहेगा.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है, न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Horoscope, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 18:00 IST



Source link