अयोध्या. रामनगरी में भगवान राम लला के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. सोमवार को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भव्य मंदिर में दिव्य रामनवमी मनाई जाने को लेकर जानकारी दी. इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन को लेकर बड़ा फैसला किया है. रामनवमी पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रस्ट ने 16, 17 और 18 अप्रैल को तीन दिनों के लिए सभी प्रकार के वीआईपास निरस्त कर दिये हैं.

रामनवमी के मौके पर हर कोई रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाह रहा है. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने रामनवमी की तैयारी को लेकर सोमवार को पत्रकार वार्ता की, जिसमें उन्होंने भगवान राम के भव्य मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान और रामनवमी के दरमियान होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

तीन दिनों के पास निरस्तरामनवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ संभावना को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने 16, 17 और 18 अप्रैल को तीन दिनों के लिए सभी प्रकार के वीआईपास निरस्त कर दिये हैं. इस आशय की जानकारी देते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार कहा कि रामनवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

19 अप्रैल पर भी विचारट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके बेहतर व्यवस्था की जा रही है. हालांकि इस दौरान 16, 17 व 18 अप्रैल को सुगम दर्शन, वीआईपी दर्शन पास, मंगला आरती पास, एवं शयन आरती पास निरस्त रहेंगे. उन्होंने बताया कि भीड़ के दबाव को देखते हुए 19 अप्रैल को भी सुविधा निरस्त करने पर विचार किया जाएगा.

मंदिर ट्रस्ट की श्रद्धालुओं से अपीलश्रीराम जन्मोत्सव को लेकर मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन लगाकर कराया जाएगा. इसके लिए अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 80 से 100 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि श्रद्धालु केवल राम नवमी के दिन सभी कार्यक्रमों का आनंद घर बैठे अथवा जहां भी हो, मोबाइल पर, टेलीविजन और एलईडी स्क्रीन पर देखकर रामलला का दर्शन करें. उन्होंने कहा कि रामनवमी के पश्चात अपनी सुविधा के अनुसार श्रद्धालु अयोध्या धाम आकर रामलला का दर्शन करें.

यह होगा दर्शन का समयरामनवमी पर मंगला आरती के पश्चात ब्रह्ममुहूर्त में अति प्रातः 3 बजे से अभिषेक, श्रृंगार और दर्शन साथ-साथ चलते रहेंगे. श्रृंगार आरती प्रातः 5 बजे होगी. उन्होंने बताया कि रामलला का दर्शन और सभी पूजा विधि यथावत साथ-साथ चलती रहेंगी. रामलला को भोग लगाने के लिए समय-समय पर अल्पकाल के लिए पर्दा रहेगा.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Ram mandir news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 04:24 IST



Source link