सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत अधिक महत्व है. हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार सनातन धर्म में अमावस्या तिथि के दिन पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान के बाद भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा का विधान है. साथ ही अमावस्या तिथि पर पितरों को तर्पण भी किया जाता है. अमावस्या तिथि के दिन गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं तथा सभी प्रकार के पाप दूर होते हैं.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि मार्गशीर्ष का पवित्र महिना चल रहा है और मार्गशीर्ष के पवित्र माह की अमावस्या तिथि 12 दिसंबर को है. सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है तथा उनके मंत्रों का जाप किया जाता है.

राशि के अनुसार करें मंत्रों का जापमेष राशि : मेष राशि के जातकों को मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा आराधना करनी चाहिए और पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करना चाहिए.” ऊँ श्री महीधराय नम:”

वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों को अमावस्या तिथि के दिन इस मंत्र का जाप करना चाहिए.“ऊँ श्री केश्वाय नम”

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को अमावस्या तिथि के दिन इस मंत्र का जाप करना चाहिए“ऊँ श्री धनंजाय नम:”

कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों को मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि पर विधि-पूर्वक श्रीहरि विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए साथ ही इस मंत्र के साथ एक माला जाप करें.“ऊँ श्री श्रीरघुनाथाय नम:”

सिंह राशि : सिंह राशि के जातक भगवान नारायण को प्रसन्न करने के लिए मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि पर इस मंत्र का 2 माला जाप करें.“ऊँ श्री नरसिंहाय नम:”

कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों को अमावस्या तिथि के दिन इस मंत्र का जाप करना चाहिए“ऊँ श्री श्रीहरये नम:”

तुला राशि : तुला राशि के जातकों को अमावस्या तिथि के दिन इस मंत्र का जप करना चाहिए.“ऊँ श्री विश्वकर्मणे नम:”

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों को अमावस्या तिथि के दिन इस मंत्र का जप करना चाहिए.“ऊँ श्री कृष्णाय नम:”

धनु राशि: धनु राशि के जातकों को अमावस्या तिथि पर इस मंत्र का जाप करना चाहिए .“ऊँ श्री गोविन्दाय नम:”

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए अमावस्या तिथि के दिन इस मंत्र का जाप करना शुभ रहेगा.“ऊँ श्री दामोदराय नम:”

कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए अमावस्या तिथि के दिन इस मंत्र का जाप करना शुभ होगा.“ऊँ श्री अच्युताय नम:”

मीन राशि : मीन राशि के जातक को अमावस्या तिथि के दिन इस मंत्र का जाप करना चाहिए.“ऊँ श्रीजनार्दनाय नम:”

(नोट: यहां दी गई समस्त जानकारी ज्योतिष गणना के मुताबिक है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 16:15 IST



Source link