अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. देशभर में नवरात्रि का पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कानपुर में भी नवरात्रों में माता के मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. कानपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर मां बारा देवी में रोजाना लाखों लोग दर्शन करते हैं. यह मंदिर बेहद पुराना है और इस मंदिर का बेहद रोचक किस्सा है. कानपुर और आस-पास के जिलों में रहने वालो लोगों में इस मंदिर की देवी के प्रति गहरी आस्था है.कानपुर में स्थित मां बारा देवी मंदिर बेहद पुराना और चमत्कारिक मंदिर है. यह मंदिर लगभग 1700 वर्ष पुराना बताया जाता है. इस मंदिर को लेकर यह कहानी है कि यहां पर 12 बहने आकर रहने लगी थी और वह पत्थर की बन गई तब से यह मंदिर पूजा जाने लगा. पिता से हुई अनुबान और उनके कोप से बचने के लिए यह सब बहाने घर से निकल आई थी. वहीं बहनों के श्राप देने की वजह से उनके पिता भी पत्थर के रूप में हो गए. तब से यहां पर भक्तों की भीड़ लगने लगी इस इलाके का नाम भी बारा देवी पड़ गया.चुनरी बांधने पर पूरी होती है मनोकामनाएंमंदिर की सबसे खास बात यह है कि भक्त अपनी मनोकामना मानकर चुनरी बांधता है. नवरात्र में सुबह से ही इस मंदिर पर लोगों की भीड़ लग जाती है. नवरात्र में प्रत्येक दिन लगभग यहां पर एक लाख से अधिक लोग दर्शन करते हैं. यह मंदिर को लेकर मानता यह भी है कि यहां पर सभी की मुरादे पूरी होती हैं. वहीं मुरादे पूरी होने के बाद भक्त यहां पर मां का श्रृंगार करते हैं. इतना ही नहीं यहां पहले खतरनाक तरीके से नवरात्रों में भक्ति कर्तव्य दिखाते थे कोई मुंह में नुकीली धातुओं को आर पार कर मंदिर जाते थे तो कई लोग यहां पर जीभ काटकर भी चढ़ा चुके हैं लेकिन अब प्रशासन के चलते इस तरीके की प्रथाओं पर रोक लग गई है.मंदिर में उमड़ता है आस्था का सैलाबमंदिर के पुजारी ज्ञानचंद पांडे ने बताया कि यह मंदिर कानपुर का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ रहती है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रशासन की ओर से भी खास इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज लगाया गया है. यह मंदिर बेहद प्राचीन और प्रसिद्ध है यहां पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है..FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 17:11 IST



Source link