हाइलाइट्सकृषि मेले में आजकल कहीं दस करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.एक से बढकर एक डॉग भी लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच रहे हैं.मेले में एक ऐसा डॉगी भी आया जो माइनस तीस डिग्री सेल्सियस में रहने का आदी है.मेरठ. मेरठ के कृषि मेले में आजकल कहीं दस करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तो कहीं एक से बढकर एक डॉग लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच रहे हैं. दस करोड़ के भैंसे और ग्यारह लाख के डॉगी  को जो भी देख रहा है वो हैरान हो जा रहा है. मेरठ के कृषि मेले में डॉग शो आजकल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस डॉग शो में एक ऐसा डॉगी भी आया जो माइनस तीस डिग्री सेल्सियस में रहने का आदी है.
बताया जाता है कि डॉगी को गर्मी से इतनी एलर्जी है कि उसे एसी में ही रहना पड़ता है. चाऊ माऊ ब्रीड के इस डॉग की कीमत ग्यारह लाख तक लग चुकी है. बाकयदा कैट वॉक की तर्ज़ पर मेरठ में डॉग वॉक हुआ. इस डॉग वॉक में एक से बढ़कर एक डॉगी जब अपनी ही धुन पर रैंप पर चले तो लोगों की निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं.
भैंसे के साथ सेल्फी लेने के लिए दीवाने हुये लोग वहीं दस करोड़ के भैंसे के साथ सेल्फी की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. गोलू नाम के इस भैंसे के साथ क्या बच्चे क्या बड़े सभी सेल्फी लेकर उसे हमेशा यादों में संजों लेना चाहते हैं. इस भैंसे का वज़न 1500 किलों बताया जाता है. भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह बताते हैं कि इस भैंसे की कीमत दस करोड़ तक लग चुकी है. भैंसे के खानपान व देखभाल में प्रति महीने लाखों रुपये का खर्च आता है, इस भैंसे से होने वाली आमदनी भी ख़ूब है. ये भैंसा यह रोजाना 25 लीटर दूध, 15 किलो फल, 15 किलो दाना और दस किलो मटर खाता है. इसके अलावा हरा चारा भी इसे दिया जाता है. रोजाना शाम के समय इसे छह किमी सैर कराया जाता है.
स्पर्म बेचकर कमाता है लाखों 
गोलू के शरीर की हर रोज तेल से मालिश की जाती है. इस भैंसे का स्पर्म बेचकर भैंसे के मालिक हर महीने लाकों रुपए की कमाई करते हैं. भैंसे के स्पर्म की मांग हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में हैं. मेले में दस करोड़ी भैंसे के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है..इससे पहले कृषि मेले में हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के करमवीर सिंह का भैंसा सवा नौ करोड़ी भैंसा ‘युवराज’ भी पहुंचा था. इसे सवा नौ करोड़ में खरीदने का ऑफर दिया था
“कृषि कुम्भ 2022” के तहत हो रहा कार्यक्रम गौरतलब है कि मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग “कृषि कुम्भ 2022” का शुभारम्भ विश्वविद्यालय परिसर में 18 अक्टूबर, से हुआ है. कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के के सिंह ने आज विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया तथा बताया कि किसान मेले का आयोजन कृषको कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों एवं उन सभी को जो परोक्ष व अपरोक्ष रूप से खेती एवं पशुपालन से जुड़े है के लाभार्थ लगाया गया है. किसान मेले में फल-फूल, शाकभाजी एवं परिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वाकई में कृषि मेले आकर और ऐसे उन्नत किसानों से मिलकर अन्य को भी प्रेरणा मिलेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, UP news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 22:59 IST



Source link