[ad_1]

विशेषज्ञों की टीमों ने जीका वायरस के संदिग्ध लक्षण वाले 9 व्यक्तियों की पहचान करते हुए उनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा है.Zika Virus in Kanpur: ज़ीका वायरस लक्षण के सभी संदिग्ध पोखरपुरवा और पर्देवनपुरवा निवासी हैं और हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं. इसके अलावा 16 गर्भवती महिलाओं की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. इतना ही नहीं केंद्रीय जांच टीम के अलावा डब्लूएचओ की टीम भी ज़ीका वायरस संक्रमण के जांच में जुटी है. उधर जीका वायरस संक्रमण की सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. दिल्ली से आई विशेषज्ञों की टीम ने यूपी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक माइक्रोप्लान तैयार किया है. इसके तहत जीका वायरस से संक्रमित पेशेंट के घर को केंद्र बिंदू मानकार तीन किलोमीटर की रेंज में आने वाले लगभग 55 हजार घरों का सर्वे कराया जा रहा है.कानपुर. एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस (Zika Virus) संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही विशेषज्ञों वाली स्वास्थ्य टीमों ने कानपुर (Kanpur) में डेरा जमाया हुआ है. लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच विशेषज्ञों की टीमों ने जीका वायरस के संदिग्ध लक्षण वाले 9 व्यक्तियों की पहचान करते हुए उनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा है. सभी संदिग्ध पोखरपुरवा और पर्देवनपुरवा निवासी हैं और हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं. इसके अलावा 16 गर्भवती महिलाओं की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. इतना ही नहीं केंद्रीय जांच टीम के अलावा डब्लूएचओ की टीम भी ज़ीका वायरस संक्रमण के जांच में जुटी है.
उधर जीका वायरस संक्रमण की सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. दिल्ली से आई विशेषज्ञों की टीम ने यूपी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक माइक्रोप्लान तैयार किया है. इसके तहत जीका वायरस से संक्रमित पेशेंट के घर को केंद्र बिंदू मानकार तीन किलोमीटर की रेंज में आने वाले लगभग 55 हजार घरों का सर्वे कराया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 70 टीमों को लगाया गया है. ये टीमें 14 दिनों में दो बार घरों का सर्वे करेंगी. इसके साथ विशेषज्ञों की टीम जीका वायरस की टै्रवल हिस्ट्री का पता लगाएगी. इसी सर्वे के तहत 9 संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.
मरीजों की मांगी गई लिस्टबता दें कि जाजमऊ पोखरपुर में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद एयरफोर्स कर्मी के सपंर्क में आने वाले 31 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. बावजूद इसके पिछले 15 दिनों में बुखार से पीड़ित गर्भवती महिलाओं की हिस्ट्री हैलेट अस्पताल से मांगी गई है. साथ ही यह भी जानकारी मांगी गई है कि पिछले दिनों कितने ऐसे बच्चे पैदा हुए जो कि न्यूरो की माइक्रोसेपली समस्या से ग्रसित हैं. इसके अलावा उन लोगों की भी रिपोर्ट मांगी गई है जिनने बंदरों ने काटा है. क्योंकि बंदरों के काटने से भी जीका वायरस फैलता है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

[ad_2]

Source link