[ad_1]

Team India: भारत इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. 2011 के बाद से यह पहला मौका है जब भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहा एक खिलाड़ी आईपीएल में धमाल मचा रहा है. इस खिलाड़ी ने अभी तक हुए आईपीएल मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप में भी इस खिलाड़ी का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो भारत एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने में कामयाब हो सकता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत की सबसे बड़ी ताकत बनेगा ये खिलाड़ी!
टीम इंडिया में लगातार मौके न मिलने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप से पहले टीम में जगह मिलती नजर आ रही है. चहल अपना आखिरी वनडे मैच भारत के लिए 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. उनके बाद से वह कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेले हैं लेकिन आईपीएल में वह जैसी गेंदबाजी कर रहे हैं आगे आने वाले मैचों में भी ऐसी ही गेंदबाजी करते रहे तो उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका मिलने से कोई नहीं रोक सकता. 
आईपीएल में मचा रहे हैं धमाल
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल अभी तक हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने तक खेले 5 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7.85 का रहा है. इस सीजन में उनका बेस्ट बोलिंग स्पेल 17 रन देकर 4 विकेट रहा है. जाहिर सी बात है अगर वह आगे भी ऐसी ही गेंदबाजी करने में कामयाब रहे तो उन्हें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. 
वनडे में ऐसे रहे हैं आंकड़े
टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने अभी तक 72 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5.27 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट बोलिंग स्पेल 42 रन देकर 7 विकेट रहा है. युजवेंद्र चहल ने इस आईपीएल के बीच एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय स्टार स्पिनर के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में अब 171 विकेट हो गए हैं. वह अब दिग्गज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

[ad_2]

Source link