[ad_1]

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज मंडल के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि एक बार फिर से रोजगार मेला लगने वाला है. यूपी की योगी सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार काम करती दिख रही है. युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी लगातार रोजगार मेले आयोजित कर रही है. इन मेलों के जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा. केवल प्रयागराज में 1 अप्रैल से अब तक करीब पांच हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है.
दरअसल, प्रयागराज मंडल में इस साल एक अप्रैल से लेकर अब तक 37 रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं, जिनमें 4651 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है. वहीं, संगम नगरी प्रयागराज में अब तक 8 रोजगार मेले लगे हैं, जिनमें 2929 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है. सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना के मुताबिक, फतेहपुर जिले में एक अप्रैल से लेकर अब तक 10 रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं, जिनमें 817 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है. वहीं, प्रतापगढ़ में 11 रोजगार मेलों के जरिए 579 और कौशांबी में 8 रोजगार मेलों के जरिए 326 बेरोजगारों को रोजगार मिला है.
सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना के मुताबिक, संगम नगरी प्रयागराज में 22 अगस्त को एक बार फिर से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की जानी मानी 10 से 15 कंपनियों ने आने के लिए सहमति दी है. उनके मुताबिक आईटीआई, कौशल विकास और सेवायोजन विभाग के सामूहिक तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई नैनी के प्रांगण में सुबह 10 बजे किया जाएगा, जिसमें करीब 2000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. उनके मुताबिक एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में सेवायोजन पोर्टल पर अब तक 10 से ज्यादा कंपनी ने आने के लिए सहमति भी दे दी है. इनमें कैरियर ब्रिज स्किल सल्यूशन, डस्की स्टैलियो कंसलटेंसी, स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट,नवभारत फर्टिलाइजर, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स,एल आई सी आफ इंडिया, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस, मदरसन सूमी सिस्टम और याजिकी इंडिया लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं.

उन्होंने आगे बताया कि इन कंपनियों ने स्किल्ड कार्यों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई और ग्रेजुएट रखी गई है, जिसमें कुछ पदों के लिए आयुसीमा 18 साल से 35 साल रखी गई है, जबकि कुछ पदों के लिए 18 से 25 साल के बेरोजगारों को मौका मिलेगा. सहायक निदेशक सेवायोजन के मुताबिक, रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को 8000 से 16000 तक का वेतन मिलेगा. वृहद रोजगार मेले में चयनित होने वाले युवाओं को प्रयागराज, गुजरात, हरियाणा, नोएडा, अयोध्या, बहराइच और गोंडा जैसे स्थानों पर कार्य करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आगे भी इसी तरह रोजगार मेले आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Prayagraj News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 09:01 IST

[ad_2]

Source link