[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गर्मी के बीच बादलों ने डेरा डाल दिया है. इस सप्ताह प्रदेश के 36 जिलों में बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी. यहां तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बादल बरसेंगे. लखनऊ मौसम विभाग ने इसको लेकर ताजा अपडेट दिया है. फिलहाल, लोग गर्मी की मार से बेहाल हैं. यहां दोपहर को सूरज की तपिश में लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है.

यूपी में मौसम बदलने जा रहा है. यहां 8 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं. यह हवाएं कहीं-कहीं आंधी का रूप भी ले सकती हैं. मौसम विभाग ने इस सप्ताह आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है. यह कई जिलों में कम या अधिक हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 8 मई, 9 मई और 10 मई को बारिश को होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरी रात आती रही धमाके की आवाज, मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद

36 जिलों में अलर्ट यूपी के 36 जिलों में बारिश के येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लखनऊ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना है.

कहां कितना तापमानराजधानी लखनऊ में रविवार को 3.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हरदोई में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में 42 अधिकतम और 20.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही अयोध्या में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है.
Tags: Mausam News, UP Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 08:05 IST

[ad_2]

Source link