[ad_1]

हाइलाइट्सपश्चिमी में यूपी में आतंक का पर्याय है सुशील मूंछगैंगस्टर पर लूट, हत्या, जैसे 41 मुकदमे दर्ज हैंआरोपी जेल में बन्द फिर भी सक्रिय है गिरोहमुजफ्फरनगर: उत्तरप्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्यवाई का सिलसिला लगातार जारी है. पुलिस गैंगस्टर्स की कमर तोड़ने के लिए हर तरह की कानूनी प्रक्रिया को अपना रही है. बुलडोजर कार्यवाई से लेकर सम्पत्ति कुर्क जैसे कड़ी कार्यवाई इसका उदाहरण हैं. पुलिस ने मंगलवार को एक और कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की है. प्रदेश के मुज़फ्फरनगर की पुलिस ने मंगलवार को जेल में बन्द एक कुख़्यात गैंगस्टर पर सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाई की है. गैंगस्टर के पास से लगभग साढ़े सत्तावन लाख रूपये की संपत्ति कुर्क की है.
पश्चिमी यूपी के कुख़्यात गैंगस्टर सुशील मूंछ पर शिकंजा कसते हुए आज मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा यह कड़ी कार्यवाई हुई है. जिला प्रशासन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेडी गांव में सुशील मूंछ द्वारा गलत तरीक़े से कमाए गए रुपयों से बने मकान को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ( A ) के तहत कुर्क करने की कार्यवाई की गई है. बताया गया कि पुलिस कार्यवाई में कुर्क घर की कीमत करीब 57 लाख रुपये है.
पश्चिमी यूपी में आतंक का दूसरा नाम है सुशील मूंछकुख़्यात गैंगस्टर सुशील मूंछ लम्बे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खौफ का पर्याय बना हुआ है. गैंगस्टर के अपराधों की लिस्ट से यह पता चलता है यह कितना कुख्यात है. इसके ऊपर पर लूट, हत्या और गैंगस्टर जैसे लगभग 41 मुकदमे दर्ज हैं. यह कुख़्यात बदमाश भले ही जेल में बंद है लेकिन इसका गैंग आज भी सक्रिय है. यही वजह है कि अब मुज़फ्फरनगर पुलिस इस कुख़्यात की कमर तोड़ने के लिए इस तरह की कार्यवाई को अमल में ला रही है।
एसएसपी ने यह कहापूरी कार्रवाई को लेकर मुज़फ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया की मुज़फ्फरनगर प्रशासन द्वारा आज कुख़्यात गैंगस्टर माफ़िया सुशील मूंछ की क़रीब साढ़े सत्तावन लाख की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट 14 (A) के तहत कुर्क किया गया है. शासन द्वारा पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ही इस माफिया के खिलाफ यह कड़ी कार्यवाई की गई है. एसएसपी ने बताया कि इस कुख़्यात अपराधी विरुद्ध लूट, हत्या और गैंगस्टर आदि जैसे 41 मुक़दमे दर्ज हैं. इसने अवैध तरीके से सम्पत्ति अर्जित कर घर का निर्माण कराया था. इसी सम्बन्ध में आज इसकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाई की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Muzaffarnagar news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 23:53 IST

[ad_2]

Source link