[ad_1]

पीयूष शर्मा/मुरादाबादःयूपी के मुरादाबाद में ज़मीन की रजिस्ट्री कराना महंगा हो गया है, क्योंकि एक नया सर्किल रेट लागू किया गया है. इसके परिणामस्वरूप, संपत्ति खरीदने में अब 10% से 15% तक की वृद्धि हुई है.

16 अगस्त को, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि और अन्य संघटने शामिल थीं. जिला प्रशासन ने 21 अगस्त को आपत्तियों का एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. अब जमीन की मूल्यांकन दरों को उप निबंधन कार्यालय में प्रभावी रूप से लागू किया गया है. जमीन के रेट में व्यापारिक दुकानों की दरें 2 गुना तक बढ़ गई हैं. सबसे महंगी जमीन फवारा तिराहे से पीली कोठी महिला थाना रोड तक है. पिछले साल, सर्किल रेट में ज़मीन की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि नया मुरादाबाद में हुई थी, जहाँ सर्किल रेट में 39% की वृद्धि दर्ज की गई थी.

नए सर्किल रेट के अनुसार इन जगहों पर जमीन की दरें

फवारा तिराहे से पीली कोठी महिला थाना रोड तक – 106,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

प्रभात मार्केट से कपूर कंपनी फवारा चौराहे तक – 104,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

मधुबनी से लेकर विवेकानंद तक – 92,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

दिल्ली रोड लोको पुल से चौधरी चरण सिंह तिराहा तक – 71,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

साइन मंदिर से कट रोड तक – 76,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

अकबर का किला से सेल टैक्स ऑफिस तक – 67,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

दिल्ली रोड पर मानसरोवर कॉलोनी से प्रकाश नगर तक – 66,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

दिल्ली रोड चौधरी चरण सिंह तिराहा से गागन के पुल तक – 66,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

पार्श्वनाथ माल से आशियाना तक – 56,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

सेल टैक्स कार्यालय से टीडीआई सिटी गोल्ड तक – 55,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

.Tags: Hindi news, Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 17:18 IST

[ad_2]

Source link