[ad_1]

वसीम अहमद/अलीगढ़. उत्तर प्रदेश का जनपद अलीगढ़ ताला और तालीम के लिए जाना जाता है. यह शहर कई ऐतिहासिक धरोहर को संजोए हुए है. जिसमें से एक अलीगढ़ का किला भी है, जिसे बोना चोर का किला भी कहा जाता है. चलिए हम आपको बताते हैं किआखिर कौन था यह बोना चोर और क्यों इसके नाम से इस किले को जोड़ा जाता है.

दरअसल, उत्तर भारत के कई इलाकों में कोई न कोई किला मौजूद है. जनश्रुति के आधार पर हम उसे किले की कोई ना कोई पहचान बनाते हैं. ऐसी ही किंवदंती के आधार पर अलीगढ़ किले को बोना चोर का किला कहा जाने लगा. जबकि इतिहासकारों के अनुसार इस किले को बोना चोर का किला कहना महज एक किंवदंती है. इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि बोना चोर का कोई अस्तित्व था. बोना चोर का किला कहना लोगों में  सिर्फ भ्रांतियां हैं.

जानिए किले का इतिहास

अलीगढ़ का यह किला पटवारी नागला नामक स्थान पर स्थित है. किले की स्थापना इब्राहिम लोदी के शासनकाल में हुई थी. तत्कालीन राज्यपाल के पुत्र मोहम्मद ने कराई थी. वहीं माधवराव शासन 1759 के दौरान किले को विकसित किया गया था. सन 1803 में अलीगढ़ जंग के दौरान मराठों ने इस किले  को अपने कब्जे में ले लिया था, जिसके कारण इस किले की महत्वता और बढ़ गई थी. इतिहास की गवाही देने वाले इस किले के विकास का पहले तो पूरा ख्याल रखा जाता था लेकिन कुछ सालों से यह अनदेखी का शिकार हो रहा है.

बोना चोर के किले का राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के इतिहासकार प्रोफेसर एम.के.पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां ना तो कोई बोना चोर का अस्तित्व है और न ही बोना चोर के किले का कोई अस्तित्व है. जहां तक इस अलीगढ़ किले का सवाल है तो यह एक कच्ची गढ़ी थी. जिसका करीब 1500 के आसपास निर्माण कराया गया था. सन 1700 में मुगल गवर्नर साबित खान ने इसको रिपेयर कराया तो उसे समय इसका नाम साबितगढ़ हो गया. यह साबितगढ़ नाम काफी समय तक प्रचलित रहा.

अलीगढ़ का किला

इसके बाद 18वीं शताब्दी में यह पूरा क्षेत्र अवध के नवाब के अंडर चला गया. तो उस समय के कमांडेंट नजव खान ने इस साबितगढ़ का नाम अलीगढ़ रख दिया. इस तरह इतिहास के कई सारे क्रम से यह किला होकर निकला. जब मराठों ने इसको अपने कब्जे में लिया. तो उन्होंने इसको अलीगढ़ का ही नाम बरकरार रखा इसके बाद अंग्रेजों ने 1803 में इसे कैप्चर किया तब भी यह अलीगढ़ का किला ही कहलाया और इसी किले के नाम पर अलीगढ़ शहर का नाम पड़ा. बोना चोर या बोना चोर का किला कहना महज़ एक मिथक है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 16:06 IST

[ad_2]

Source link