[ad_1]

रिपोर्ट – कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के बाद बस्ती जिले में बाबा का बुलडोजर फुल स्पीड में दौड़ रहा है. यूपी में अपराधी अब पुलिस के गोली से नहीं बल्कि बाबा के बुलडोजर से खौफ खाते हैं. जब बाबा का बुलडोजर चलता है तो क्या पेट्रोल पंप, क्या मकान, क्या दुकान सब के सब जमींदोज हो जाता हैं. यही कारण है कि भू-माफियाओं में खौफ बना रहता है.शहर के सदर तहसील में भू-माफियाओं से करोड़ों की जमीन से कब्जा मुक्त कराकर प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है. प्रशासन की इस कार्रवाई की जिले भर में चर्चा है और लोग इस प्रशासनिक कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सदर तहसील के तुरकहिया में एसडीएम शैलेश दूबे के नेतृत्व में बाबा का बुलडोजर एक बार फिर गरजा, नगर पालिका की करोड़ों की जमीन पर बने कच्चे और पक्के निर्माण को जमींदोज कर दिया गया.आप को बता दें नगर पालिका की करोड़ों की जमीन जो शहर के पोर्श इलाके में है उस पर वर्षों से भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा था.

पीपी एक्ट में हुई कार्रवाई

एसडीएम शैलेश दूबे ने सरकारी जमीन की पहले जांच कराई, तहसीलदार की रिपोर्ट पर पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट में भू-माफियाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया , मुकदमे की सुनवाई के दौरान कब्जेदारों जमीन के संबंध में कोई कागज नहीं दिखा सके जिसके बाद एसडीएम ने पीपी एक्ट के तहत कब्जेदरों को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का आदेश दिया, कई बार नोटिस भेजने के बाद जब भू-माफियाओं ने कब्जा नहीं हटाया तो एसडीएम शैलेश दूबे के नेतृत्व में बुलडोजर चला और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया. जो पक्के मकान थे उनको सीज कर नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया गया है. जिसका प्रयोग अब नगर पालिका अपने काम में करेगी.

अवैध अतिक्रमण करने वालों को प्रशासन की कड़ी चेतावनी

एसडीएम सदर शैलेश दूबे ने बताया कि सरकारी ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त करवा लिया गया है,ध्वस्तीकरण के बाद कब्जेदारो को चेतावनी भी दी गई की अब अगर किसी ने कब्जा किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 20:46 IST

[ad_2]

Source link