[ad_1]

हाइलाइट्सअब नलकूपों के लिए तय 10 घंटे की बिजली आपूर्ति दी जाएगीग्रामीण क्षेत्रों में तय 18 घंटे बिजली आपूर्ति भी अनिवार्य रूप से की जायेगीरिपोर्ट: शिव कुमार प्रजापति

आगरा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को फिर बड़ी राहत दी है. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा अब नलकूपों के लिए तय 10 घंटे की बिजली आपूर्ति दी जाएगी. किसी कारणवश अगर फाल्ट की वजह से बिजली काटी गई तो उतने समय की बिजली अतिरिक्त समय में आपूर्ति की जायेगी. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तय 18 घंटे बिजली आपूर्ति भी अनिवार्य रूप से की जायेगी.

यूपीपीसीएल के चेयरमैन के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद एमडी डीवीवीएनएल ने आदेश जारी किए हैं. विधायक धर्मपाल सिंह ने एमडी से मुलाकात कर सरकार और ऊर्जा मंत्रालय का आभार जताया है.बता दें कि किसानों को नलकूपों के लिए दस घंटे की बिजली आपूर्ति के सरकार द्वारा आदेश दिए गए थे. इसके बाद भी किसान अधिकतर फाल्ट  और अन्य कारणों के चलते पूरी आपूर्ति न मिलने की शिकायत करते थे. आगरा की एत्मादपुर विधानसभा से विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने इसके लिए ऊर्जा मंत्री और यूपीपीसीएल के चेयरमैन से मुलाकात की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय पर पत्राचार भी किया था. इसके बाद किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने नए निर्देश जारी किए हैं.

एमडी डीवीवीएनएल अमित किशोर ने बताया कि चेयरमैन यूपीपीसीएल के निर्देश पर अब दक्षिणांंचल द्वारा को भी कार्य कराए जायेंगे, उनका विश्वस्त कंपनियों व तीसरी संस्था द्वारा निरीक्षण कराया जायेगा. कमी मिलने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए जायेंगे. इसके साथ ही नलकूपों के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. किसी कारण से आगे तय समय में फाल्ट होता है तो अतिरिक्त समय देकर आपूर्ति की जायेगी. प्रतिदिन नलकूप को दस  घंटे जरूर बिजली दी जाएगी. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति अनिवार्य की गई है.
.Tags: Agra news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 15:11 IST

[ad_2]

Source link