[ad_1]

विशाल भटनागर/मेरठः स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. नए-नए आइडिया के साथ वह बाजार में ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं महिला समूह के आय का भी एक बड़ा साधन बन रहा है. कुछ इसी तरह का नजारा गांव दत्तावली में भी देखने को मिल रहा है, जहां उन्नति महिला समूह द्वारा डोरी के माध्यम से आकर्षक सजावट के सामान बनाए गए हैं. इसमें लड्डू गोपाल का पालना आकर्षण का केंद्र है.

उन्नति ग्रुप की सदस्य कौशल ने बताया कि श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल के प्रति भक्तों की काफी आस्था देखने को मिलती है. ऐसे में उनके समूह द्वारा लड्डू गोपाल के लिए पलने तैयार किए जाते हैं, जो देखने के साथ मजबूत भी हैं. सालों साल तक यह पालने चल सकते हैं. ऐसे में उनकी डिमांड काफी देखने को मिल रही है. उनके साथ जो अन्य महिलाएं हैं, उनकी भी आर्थिक तौर पर काफी मदद हो रही है.

प्रशासन करता है मार्केटिंग में मददमहिला समूह द्वारा जो भी सजावट के आइटम तैयार किए जाते हैं. उनको मार्केट दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा भी काफी मदद की जाती है. जिसमें सर्वप्रथम जहां सरकार द्वारा उनको कार्य शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है, वहीं उनके प्रोडक्ट को बाजार मिले इसके लिए समय-समय पर मेले का भी आयोजन किया जाता है. जिसके माध्यम से आमजन तक उनके यह प्रोडक्ट पहुंचते हैं.

ये आइटम हो रहे तैयारस्वयं सहायता समूह में सजावट के लिए कान्हा जी का पालना, कान्हा जी के लिए टोकरी, घर के सजावट के लिए कंदील, पेंटिंग सहित अन्य प्रकार की आकर्षक चीजें यहां डोरी के माध्यम से तैयार की जा रही हैं, जो लोगों को काफी पसंद आती हैं.
.Tags: Local18, Meerut news, Women EmpowermentFIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 06:00 IST

[ad_2]

Source link