[ad_1]

आदित्य/अमेठी. “पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है; मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है.” इस महत्वपूर्ण लाइन को याद करने वाली शिल्पी मिश्रा, अमेठी में चलता फिरता स्कूल खोलकर बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रही हैं. शिक्षा के महत्व को समझाकर वह लोगों से सहयोग मांगती हैं, जो इस मुहिम में सहयोग करते हैं. वे अपनी मेहनत और खर्चे से इस शिक्षा के महत्व को साकार कर रही हैं.

शिल्पी मिश्रा अलग-अलग गांवों में जाती है और वैन से बच्चों को पढ़ाई करवाती हैं. वह अमेठी के फाउंडेशन ‘रूम टू रीड अभियान‘ के तहत गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाई करवाती हैं और उन्होंने एक वैन तैयार की है, जिसमें विभिन्न जानकारियों से भरा एक बड़ा पुस्तकालय भी है. इस पुस्तकालय में सभी विषयों की किताबें बच्चों के लिए उपलब्ध हैं.

गांव-गांव जाकर बच्चों की प्रतिभा को निखार रही शिल्पी

शिल्पी मिश्रा का यह अभियान लगातार चल रहा है और वह गांव-गांव जाकर बच्चों को निपुण बना रही हैं. शिक्षा हमारे जीवन का आधार होती है और शिल्पी मिश्रा ने बताया कि शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अधिकार है. बिना शिक्षा के हमारे जीवन में किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं हो सकता है, इसलिए वह बच्चों को प्रतिभा बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम कर रही हैं. शिल्पी मिश्रा ने बताया कि इस संस्था का कार्य विश्व स्तर पर हो रहा है. नेपाल और भूटान के साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इसके अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस अभियान में बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है, ना बच्चों से और नाअभिभावकों से कोई शुल्क लिया जाता है
.Tags: Amethi news, Education news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 18:15 IST

[ad_2]

Source link