[ad_1]

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें लंदन के द ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. 7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. लेकिन रिजर्व-डे का इस्तेमाल कब किया जाएगा इसके लिए भी आईसीसी का एक नियम है जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC फाइनल में रिजर्व-डे का कब होगा इस्तेमाल?आईसीसी के नियम के तहत पांच दिन तक चलने वाले इस फाइनल मैच में अगर किसी भी दिन बारिश होती है और उससे परिणाम प्रभावित होता है मैच को एक दिन के लिए आगे बढ़ाकर पूरा किया जाएगा. हर रोज 6 घंटे का खेल खेला जाएगा. यदि किसी कारणवश 5 दिनों में कुल 30 घंटे का खेल नहीं हो पाता है, तब भी रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा. वहीं, डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्रॉ होने की सूरत में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा.
दोनों टीमों के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 और भारत ने 32 मैच जीते हैं. वहीं 29 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और 1 टाई रहा है. ऐसे में इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.

[ad_2]

Source link