[ad_1]

Mumbai Indians VS Royal Challengers Bangalore: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. इस लीग का चौथा मैच भारत की दो सबसे बड़ी महिला क्रिकेटर की टीमों के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की मुंबई इंडियंस जबकि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जा रहा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए 155 रन 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में ही 155 रनों पर ढेर हो गई. हीली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वहीं, आरसीबी की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने सर्वाधिक 28 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 26 गेंदे खेली.
मुंबई इंडियंस की नजर लगातार दूसरी जीत पर 
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस लीग की शुरुआत जीत के साथ की है, ऐसे में टीम की नजर लागातार दूसरी जीत पर रहने वाली है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)  को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस मैच को जीतकर सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी. 
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: 
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नेट शिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक. 
आरसीबी की प्लेइंग 11: 
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शूट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका सिंह.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
 

[ad_2]

Source link