[ad_1]

हरिकांत शर्मा/ आगरा: 300 साल पुराना भगवान शिव का मंदिर अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. मंदिर में पिछले 8 दिनों से पूजा पाठ बंद है. आगरा लोहा मंडी थाना क्षेत्र के खातीपड़ा में स्थित लगभग 300 साल पुराने शिव मंदिर पर अब विशेष समुदाय के लोग कथित रूप से कब्जा करने की फिराक में हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

इस मामले को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया. मंदिर के सामने इकठ्ठा होकर नारेबाजी की और कहा कि अपने आराध्य के मंदिर को वह ग़लत हाथों में नहीं जाने देंगे. यह मंदिर पूर्वजों के समय से है. इस मंदिर में सालों से पूजा करते आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ विशेष समुदाय के लोग पुलिस के साथ मिलकर मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. हनुमान जयंती से मंदिर में पूजा पाठ बंद है.

हनुमान जयंती से है मंदिर में पूजा-पाठ बंद

मीडिया से बात करते हुए मंदिर के पंडित देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वह कई सालों से मंदिर की देखरेख कर रहे हैं. मंदिर की पूजा अर्चना करने की जिम्मेदारी भी उनकी है. मंदिर लगभग 300 साल पुराना है. मंदिर के बगल में कुछ दिन पहले पंकज जैन नाम के व्यक्ति ने जगह खरीदी है. उनके साथ कुछ विशेष समुदाय के लोग भी हैं. लेकिन अब उनकी नियत मंदिर की जमीन पर है. वह मंदिर की खिड़कियों और रास्ते को बंद करना चाहते हैं.

पुलिस ने मंदिर का काम रुकवा दिया

पंडित देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर का जीणोद्धार चल रहा है, जिसको पुलिस ने आकर रुकवा दिया है. हनुमान जयंती से स्थानीय लोग मंदिर में पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे हैं. मंदिर में चारों तरफ सामान बिखरा हुआ है. ऊपर गाटर रखे हुए हैं, जो कि कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं. मंदिर अस्त-व्यस्त है. पुजारी का कमरा भी टूटा पड़ा है. यहां तक कि पुजारी का खाना पीना और सोना भी मंदिर में हो रहा है.

जनसुनवाई पर की शिकायत

स्थानीय निवासी माया देवी का कहना है कि मंदिर का जीणोद्धार किया जा रहा है. मंदिर के ऊपर पहले टिन शेड था, जो कि अब खराब हो गया है. इस मंदिर का स्थानीय लोग मिलकर जीणोद्धार करा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने मंदिर का काम यह कह कर रुकवा दिया कि यह जगह जैन साहब की है. लगभग आठ दिनों से मंदिर में पूजा अर्चना नहीं हो रही है. भक्त भी परेशान हैं, हालांकि मंदिर के पुजारी ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है.

स्थानीय पुलिस भी है सवालों के घेरे में

मंदिर पर मौजूद शिलालेख के अनुसार मंदिर का जीणोद्धार स्वर्गीय लाला परसादी लाल सराफा रतनगढ़ की पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र नथमल गिरधारी ने संवत 1954 में कराया था. हालांकि पूरे मामले पर पुलिस का पक्ष लेने की जब हमने कोशिश की गई, तो पुलिस ने इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. वहीं एसीपी लोहा मंडी मयंक तिवारी को दो बार फोन किया गया. उनका फोन रिसीव नहीं हुआ.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 08:09 IST

[ad_2]

Source link