[ad_1]

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है तो माहौल किसी जंग से कम नजर नहीं आता. इसकी वजह है दोनों मुल्कों के बीच तनावपूर्ण रिश्ते और इन टीमों के बीच तगड़ी राइवलरी. फैंस को ऐसे मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है, इसका क्रेज किसी से छिपा नहीं है.
पिछली बार कब हुई थी टक्कर?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) पिछली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में टकराए थे. इस मुकाबले में पाक ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें- अनुष्का की गोद में वामिका को देखकर क्रेजी हुए क्रिकेट फैंस, कहा- ‘यार ये तो छोटी विराट है’
इस साल फिर होगा ‘महामुकाबला’
इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने सामने होंगी. 23 अक्टूर 2022 को ये मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के एमसीजी (MCG) में खेला जाएगा.
 
Mark your , set your  & get set to support #TeamIndia at the ICC Men’s #T20WorldCup 2022! 
Give us a  if you #BelieveInBlue to bring the  home!
Starts Oct 16 | Star Sports & Disney+Hotstar#T20WC #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/654Amcjf2b
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2022
 
क्यों एक ही ग्रुप में होते हैं भारत-पाक?
अब सवाल उठता है कि भारत और पाकिस्तान को अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान एक ही ग्रुप में क्यों रखा जाता है. इसकी वजह है दोनों टीमों के बीच मुकाबले को लेकर फैंस का क्रेज और आईसीसी इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करती है क्योंकि इसका सीधा रिश्ता व्‍यूअरशिप से है. 

आईसीसी को हो सकता है नुकसान
अगर भारत पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में होंगे तो दोनों टीमों के बीच मुकाबले की संभावना कम हो सकती है और आईसीसी और ब्रॉडकास्टर ऐसे में कोई रिस्क उठाना नहीं चाहते क्योंकि ऐसे मैच से विज्ञापन की कीमतें बढ़ जाती हैं और इसका फायदा रेवेन्यू के तौर पर मिलता है.
टूट गए थे व्‍यूअरशिप के रिकॉर्ड
आईसीसी की तरफ से बताया गया था कि इस टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 को दुनिया भर में 16 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों ने टीवी पर देखा. भारत और पाकिस्‍तान के बीच 24 अक्‍टूबर को खेला गए मैच इस दौरान टीवी व्‍यूअरशिप के मामले में सबसे आगे रहा. भारत में स्टार इंडिया नेटवर्क पर इस महामुकाबले को 15.9 अरब मिनट देखा गया. 

9 साल से नहीं हुई बाइलेट्रल सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में खटास की वजह से दोनों देशों में 2012-13 के बाद से एक भी बाइलेट्रेल सीरीज नहीं खेली है. आईसीसी टूर्नामेंट ही ऐसा मौका होता है जब दोनों टीम आपस में टकराती हैं. अगर ग्लोबल क्रिकेट इवेंट में भी पुराने राइवल्स की टक्कर नहीं होगी तो रेवेन्यू का बड़ा नुकसान होगा जो कोई भी आयोजक नहीं चाहेगा.


[ad_2]

Source link