[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. वाराणसी इन दिनों गर्म तवे सी तप रही है. हाल ये है कि दिन चढ़ने के साथ सूर्य की तपिश लोगों को झुलसा रही है. गर्मी का ये कहर दिन के साथ रात के वक्त भी लोगों को झेलना पड़ रहा है. क्योंकि वाराणसी में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार 14 जून को वाराणसी में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पार हो गया जबकि अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि गुरुवार 15 जून को वाराणसी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा हीट वेव का कहर भी झेलना होगा. इतना ही नहीं न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल भी आ सकता है. बीएचयू (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आम तौर पर वाराणसी में मॉनसून 20 जून तक दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार अभी बारिश का कोई भी आसार नहीं दिखाई दे रहा है. लिहाजा गर्मी का सितम यूं ही लोग झेलते रहेंगे.

ऐसे करें बचाव

ऐसे में लोगों को इस प्रचंड गर्मी से बचाव के उपाय के साथ ही घर से बाहर निकलना चाहिए. जरूरत न होने पर दोपहर के वक्त लोगों को धूप में निकलने से परहेज करना चाहिए. निकलना जरूरी हो तो पेट भर पानी पीने के बाद हाथ, मुंह और नाक कान को गमछे से अच्छे तरीके से ढंककर ही बाहर निकलना चाहिए. इसके अलावा समय समय पर पेयजल का इस्तेमाल करना चाहिए.
.Tags: Heat Wave, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 08:54 IST

[ad_2]

Source link