[ad_1]

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता के मैदान में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh pant) तीसरे मैच से पहले ही बाहर हो चुके हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरा मैच जीतकर टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम में दो नए प्लेयर्स को चांस दे सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम सभी विकल्प को आजमाना चाहती है. 
ये रहेगी ओपनिंग जोड़ी 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने ईशान किशन उतरे थे. पहले टी20 मैच में उन्होंने 35 रन और दूसरे मुकाबले में 2 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा उन्हें एक और मौका दे सकते हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) विकेटकीपर की भूमिका में भी नजर आएंगे, क्योंकि ऋषभ पंत को बीसीसीआई (BCCI) ने ब्रेक दे दिया है. पंत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. 
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई है.  उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ संयम भरी पारी खेली थी. उनकी पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता है. ऐसे में उनका नंबर चार पर उतरना तय है. नंबर पांच पर पंत की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर सीएसके (CSK) टीम को चैंपियन बनाया था. नंबर 6 पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की जगह पक्की है. उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया है. उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं हैं. दूसरे मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अय्यर की तारीफ भी की थी. 
रोहित को है इन गेंदबाजों पर भरोसा 
तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के हाथों में रह सकती है. कुमार के पास टी20 क्रिकेट में अपार अनुभव है, जो किसी भी टीम के काम आ सकता है, पिछले मैच में सभी इस बात का नजारा देख चुके हैं. दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह कप्तान रोहित शर्मा शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं. शार्दुल (Shardul Thakur) गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. हर्षल पटेल (Harshal Patel) को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं, स्पिनर में रवि बिश्नोई का खेलना पक्का है. युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिल सकता है. कुलदीप की गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. 
इस प्लेयर्स का कट सकता है पत्ता 
आठ महीने बाद ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है, जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अभी से सभी प्लेयर्स को आजमाना चाहते हैं. तभी टीम के लिए सभी विकल्प खुले रह सकें. दीपक चाहर ने दूसरे टी20 मैच में खूब रन लुटाए थे और वह कोई भी विकेट भी हासिल नहीं कर सके. वहीं, कुलदीप यादव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है. 
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
रोहित शर्मा (कप्तान),  ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.

[ad_2]

Source link