[ad_1]

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सुपर 12 (Super 12) का अहम मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खेलेंगे या नहीं? ये बड़ा सवाल बना हुआ है.

हार्दिक की फिटनेस पर उठे से सवाल

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सुपर 12 (Super 12) के मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं आ सके थे उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) सब्सटीट्यूट के तौर पर ग्राउंड में आए थे. उस दिन हार्दिक का स्कैन भी कराया गया था.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: वो 3 प्लेयर्स जो बन सकते हैं लखनऊ टीम के कप्तान

विराट कोहली ने दिया बड़ा अपडेट

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा अपडेट दिया है. टीम इंडिया के कप्तान का कहना है कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद से लगातार उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, जिस पर कोहली ने विराम लगा दिया है.
 

‘छठा गेंदबाज जीत की गारंटी नहीं’

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हैं. मैं और हार्दिक में से कोई एक टीम के छठे गेंदबाज बन सकते हैं, लेकिन 6 बॉलर से ही जीत की कोई गारंटी नही है. हालांकि विराट ने शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ की लेक्न उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा.

 


हार्दिक पांड्या पूरी तरह से ठीक हैं – विराट कोहली | #ShardulThakur #T20WorldCup #Sports #INDvNZ #ViratKohli #TeamIndia #HardikPandya pic.twitter.com/Ivh5bWbDDB
— Zee News (@ZeeNews) October 30, 2021

विराट को शार्दुल पर भी भरोसा

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘शार्दुल हमारे प्लान का हिस्सा हैं, वो अच्छा गेंदबाज है और रन भी बना सकता है लेकिन अभी हम देख रहे हैं कि उसे अगर सेलेक्ट किया जाए तो किस जगह रखा जाए, क्या किया जाए, अभी इस पर विचार हो रहा है.’

 


न्यूज़ीलैंड से मुकाबले पर विराट कोहली LIVEशार्दुल ठाकुर हमारे प्लान का हिस्सा – विराट कोहली #ShardulThakur #T20WorldCup #Sports #INDvNZ #ViratKohli #TeamIndia #HardikPandya pic.twitter.com/3GWfoHKXyO
— Zee News (@ZeeNews) October 30, 2021

कोहली को कमबैक का भरोसा

विराट कोहली का मानना है कि टीम के प्लेयर्स मुश्किल हालात में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ कमबैक करते हुए टीम को जीत दिलाएंगे. कोहली ने कहा, “टीम के क्रिकेटर्स को पता हैं कैसे वापसी करनी है. इससे पहले भी ऐसे हाल में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 
 

 




[ad_2]

Source link