[ad_1]

Indian Team for West Indies T20 Series : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने बुधवार रात वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बजाय धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है. इस बीच सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को निराशा हाथ लगी.
अगरकर ने चुनी पहली टीमभारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarka) ने बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर का पद संभाल लिया है. उन्होंने अपने कार्यकाल की पहली टीम चुनी और उसी में रोहित शर्मा के बजाय हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना. रोहित को सीरीज से आराम दिया गया है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसे देखकर ये साफ हो जाता है कि टी20 फॉर्मेट के लिए अब अनुभवी खिलाड़ियों को मौके मिलने कम हो सकते हैं.
विराट का कटा पत्ता!
अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को नहीं चुना. उन्हें इस सीरीज में आराम देने का फैसला किया गया है. सेलेक्टर्स ने विराट कोहली की जगह टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जगह दी है. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने हाल में आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में दमदार प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इसी प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें विराट की जगह मौका दिया है.
नंबर-3 पर यशस्वी करेंगे बल्लेबाजी
जिस तरह की टीम देखने को मिली है, उससे ये पक्का लग रहा है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यशस्वी नंबर-3 पर अपना दमखम दिखाएंगे. खास बात है कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) खेला जाना है जो वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होगा. ऐसे में यशस्वी जायसवाल की एक तरह से परीक्षा भी होगा. इस टी20 सीरीज के मैच त्रिनिदाद, गुयाना और अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. 
IPL में मचाया था कोहराम
यशस्वी ने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैचों में 625 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 163.61 के ओवरऑल स्ट्राइक रेट से रन कूटे और तो और 82 चौके और 26 छक्के जड़े. यशस्वी के नाम एक शतक और 5 अर्धशतक भी रहे. जिस तरह बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है, उससे लग रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में विराट की जगह किसी युवा बल्लेबाज को ही उतारा जा सकता है. विराट की उम्र भी 34 साल है और छोटे फॉर्मेट में बोर्ड की नजरें युवा टीम तैयार करने पर लग रही है.   
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.

[ad_2]

Source link