[ad_1]

नई दिल्ली: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले टेस्ट मैच में कई प्लेयर्स अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में+ इन खिलाड़ियों की जगह बेंच पर बैठे धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1. चेतेश्वर पुजारा 
कभी टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. पुजारा क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. उनके जल्दी आउट होते ही मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ जाता है. साउथ अफ्रीका का खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी पारी में पुजारा बिना कोई भी रन बनाए आउट हो गए. दूसरी पारी में पुजारा 16 रन ही बना सके. पुजारा साल 2019 से टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान विराट कोहली उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. पुजारा की जगह युवा श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. 
2. अजिंक्य रहाणे
भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला काफी दिनों से खामोश है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से वह कोई भी बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए. पहली पारी में वह 48 और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर आउट हो गए. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनसे टेस्ट उपकप्तानी ले ली गई थी. अब उनके टीम में बने रहने को लेकर भी तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह विराट कोहली हनुमा विहारी को मौका दे सकते हैं. 
भारत ने रचा इतिहास 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत ने सेंचुरियन में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है. टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. भारत की तरफ से केएल राहुल ने तूफानी शतक लगाया, उन्होंने 122 रन बनाए. वहीं, मयंक अग्रवाल ने 60 रनों का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. मोहम्मद शमी ने मैच में 8 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. जसप्रीत बुमराह ने शमी का अच्छा साथ दिया और स्विंग गेंदों से अफ्रीकी बल्लेबाजों को हिलाकर रख दिया. 

[ad_2]

Source link