[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं. पिछले कुछ सालों में रोहित ने ओपनिंग की परिभाषा को एकदम पलट कर रख दिया है. सीमित ओवर क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट ओपनर माने जाने वाले रोहित पिछले 2 साल से टेस्ट में भी खतरनाक हो चुके हैं. लेकिन जब से रोहित ने तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की है तभी से एक बल्लेबाज ऐसा भी है जिसका करियर लगभग खत्म हो गया है.  
खत्म हुआ इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर 
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज और रोहित शर्मा के पुराने साथी शिखर धवन एक समय पर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ओपनर थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से धवन को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है. सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ शिखर धवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद पहले मयंक अग्रवाल और बाद में रोहित शर्मा ने टीम से उनका पत्ता पूरी तरह काट दिया है. अब ऐसा लगता भी नहीं कि धवन को दोबारा टीम में कभी जगह मिल पाएगी. 
मुश्किल में टी20 और वनडे करियर
धवन भारत की ओर से वनडे और टी20 तो फिर भी खेलते हुए नजर आ जाते हैं लेकिन उन्हें लंबे समय से टेस्ट टीम में नहीं देखा गया है. कारण यही है कि भारतीय टीम के पास इस वक्त इतने ओपनर्स हैं कि धवन जैसे बल्लेबाजों की जरूरत ही नहीं पड़ती. वहीं अब तो केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी सीमित ओवर में भी हिट हो चुकी है. ऐसे में धवन का करियर सीमित ओवर में भी खतरे में ही है. 
सीमित ओवर के कप्तान हैं रोहित 
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के साथ ही विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी को छोड़ा था. जिसके बाद बोर्ड ने रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान घोषित किया. परमानेंट कप्तान बनते ही रोहित ने अपना कमाल दिखाना भी शुरू कर दिया है. रोहित की कप्तानी में एक युवा टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत ली है. वहीं कुछ ही दिनों पहले बीसीसीआई ने कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया और रोहित अब इस टीम के भी कप्तान बन चुके हैं. 

[ad_2]

Source link