[ad_1]

विशाल झा /गाज़ियाबाद : इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्ही सी बच्ची साइकिल पर सवारी कर रही है. अचानक से बच्ची पर एक जर्मन शेफर्ड बेकाबू होकर कूद पड़ता है. बच्ची के पास कुत्ते को आता देख बच्ची की मां कुत्ते को भगाने की कोशिश करती है.  जर्मन शेफर्ड इतना ज्यादा बेकाबू हो जाता है कि वह अपनी मालकिन तक की भी नहीं सुनता है.

गाजियाबाद में ऐसी पहली बार नहीं हुआ, जब किसी सोसाइटी में डॉग अटैक की वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हो. इसी कारण से गाजियाबाद की कई सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के द्वारा कुत्ते को पालने को लेकर सख्त नियम भी बनाए गए हैं,  फिर भी इस तरीके के हमले रुक नहीं रहे है.

कुत्ते ने बच्ची पर किया हमलाआइए अब आपको विस्तार से यह पूरा मामला समझाते हैं. दरअसल गाजियाबाद की अंजर इंटीग्रिटी हाउसिंग सोसायटी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस सोसाइटी में 6 साल की वन्य चौहान साइकिल पर बैठकर सवारी कर रही होती है कि तभी एक महिला वहां अपने जर्मन शेफर्ड को घूमाने के लिए लेकर आती है. महिला का यह डॉग उसके नियंत्रण से बाहर हो जाता है और बच्ची पर झपट पड़ता है. जैसे ही कुत्ता बच्ची पर झपट्टा है. आसपास के सभी लोगों में दहशत में आ जाते हैं, यह कुत्ता इतना बेकाबू हो जाता है कि इसकी मालकिन भी कुत्ते का पट्टा समेत गिर जाती हैं.

हालांकि लड़की की मां नमिता चौहान कुत्ते के हमले के बाद बीच बचाव के लिए जरूर आई और अपनी बेटी को अधिक नुकसान पहुंचाने से रोकने की कोशिश की. इसके बाद बच्ची के मां द्वारा समिति में सुरक्षा गार्ड की सहायता मांगी गई और फिर समिति के गार्ड द्वारा बीच बचाव किया गया.

लड़की की मां ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 289 के तहत शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें उसे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 11:47 IST

[ad_2]

Source link