[ad_1]

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. यूं तो विद्युत निगम का नियम है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर को 48 घंटे में बदला जाएगा. लेकिन यह नियम सिर्फ उपभोक्ताओं को बताने के लिए है. वास्तविकता यह है कि पाकबड़ा के करनपुर गांव में 1 महीने पहले ट्रांसफार्मर में खराबी आई थी लेकिन अब तक इसे बदला नहीं गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर की ठीक नहीं किया गया. विभागीय अधिकारियों की उदासीनता को लेकर बिजली उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी हैं.

करनपुर गांव की रहने वाली सीमा कुमारी और फुरकान ने बताया कि गांव में छोटा ट्रांसफार्मर लगाया जाता है. लगते ही में ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है फिर दर-दर हमें भटकना पड़ता है. इसके साथ ही बिजली विभाग के लोगों से जब ट्रांसफार्मर बदलने की बात कहते हैं तो वह पैसों की डिमांड करते हैं. वर्तमान स्थिति की बात करें तो एक माह हो गया हैं,ग्रामीणों को बिना बिजली के रहते.

ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति ठप

विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि गांव के ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पिछले एक माह से गांव में अंधेरा है. बिजली नहीं आने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. गर्मी से बचने के लिए हाथ से पंखे झेलने पड़ रहे हैं. ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों को दी गई, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है. करीब 100 से अधिक कनेक्शन ऐसे हैं जिन्हें बिजली नहीं मिल रही है. वह बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बीच पढ़ाई लिखाई करने वाले बच्चों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

जल्द समस्या का समाधान होगा

रतनपुर कला के जेई संतोष कुमार का कहना है कि 25 केवी का ट्रांसफार्मर रखवा दिया है. यदि वह सूख जाता है तो दूसरा ट्रांसफार्मर रखवा दिया जाएगा. ग्रामीणों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी.
.Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 20:03 IST

[ad_2]

Source link