[ad_1]

नई दिल्ली. पब्जी गेम खेलते हुए सचिन मीणा के प्यार में पड़कर अवैध तरीके भारत पहुंची पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. उसकी इस प्रेम कहानी अब ‘कराची टू नोएडा नाम से एक फिल्म भी बनने जा रही है. फिल्म निर्माता अमित जानी ने सऊदी अरब में रह रहे सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर को भी इस फिल्म के सिलसिले बुलाया है. इस बीच News18 इंडिया के शो में सीमा हैदर, सचिन मीणा और गुलाम हैदर तीनों एक साथ शामिल हुए, जहां तीनों के बीच खूब तू-तू मैं-मैं हुई.

इस कार्यक्रम में सचिन मीणा ने दावा किया कि सीमा और गुलाम का जुबानी तलाक हो चुका है. सचिन के मुताबिक, सीमा ने खुद उसे यह बात बताई थी और वह उस पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करता है. हालांकि गुलाम ने सीमा को तलाक देने की बात को बिल्कुल गलत करार दिया.

सीमा ने गुलाम पर लगाए बड़े आरोपगुलाम की इस बात पर सीमा ने आरोप लगाया कि गुलाम हैदर ने परिवार का ध्यान नहीं रखा और वह उस पर शक किया करता तथा उसे प्रताड़ित किया करता था. सीमा ने इसके साथ ही कहा, ‘जबरदस्ती के रिश्ते नहीं चलते. मैं पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती.’

वहीं जब सचिन से जब पूछा गया कि वह सीमा और उसके बच्चों को अवैध तरीके से भारत लेकर क्यों आया?  तो उसने यह कहा, ‘जिस तरीके से हम लोग पाकिस्तान और नेपाल से यहां आए, वह गलत था, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं था. सीमा हैदर और चारों बच्चों को हमारे परिवार ने तन-मन-धन से स्वीकार कर लिया है.’

सीमा अब नहीं लौटेगी पाकिस्तानसचिन मीणा ने सीमा हैदर को वापस भेजने से साफ इनकार कर दिया. इस पर गुलाम कहता है ‘तुम इसे रखो, अभी पता चलेगा.’ वहीं सीमा ने कहा कि वह पाकिस्तान वापस लौटने वाली नहीं, क्योंकि वहां उसे जान का खतरा है. लेकिन अगर हमारे बच्चे वापस जाना चाहते हैं तो मैं उन्हें नहीं रोक सकती.

इसके बाद गुलाम कहता है, ‘मैंने बच्चों को ही नहीं, बल्कि सीमा को भी स्वीकार करने के लिए तैयार हूं.’ उसने सीमा से मुखातिब होते हुए कहा कि ‘अगर तुम वापस आती हो तो तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है. मैं तुम्हें नहीं मारूंगा और कुछ नहीं कहूंगा.’ इस पर सीमा ने कहा कि ‘मैं पाकिस्तान आई तो तुम लोग मुझे मार दोगे, पर मैं तुम्हारी तो कभी नहीं बनूंगी? मैं अब सचिन के साथ ही रहूंगी.’

.Tags: Greater noida news, Noida news, Seema HaiderFIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 05:09 IST

[ad_2]

Source link