[ad_1]

हाइलाइट्सकवयित्री अनामिका अंबर के बाद यूपी के एक और कवि को काव्य पाठ करते वक्त रोका गया. कवि सौरभ सुमन का आरोप है कि काव्य पाठ के दौरान पीएम का जिक्र करने पर उन्हें रोका गया. मेरठ. उत्तर प्रदेश के जाने-माने कवि सौरभ सुमन जैन ने आरोप लगाया है कि उनके काव्य पाठ के दौरान प्रधानमंत्री का जिक्र करते ही उनको बीच में ही रोक दिया गया. मेरठ में आयोजित हुए कवि सम्मेलन को लेकर ट्विटर पर कवि सौरभ सुमन ने अपना दर्द बयां किया. सौरभ सुमन ने कहा कि ये कला का अपमान है. हालांकि, इस मामले में आयोजक ने सफाई दी है.

दरअसल, कवि सौरभ सुमन जैन का आरोप है कि उन्होंने मेरठ के एक स्कूल में हो रहे कवि सम्मेलन में एक कविता के दौरान बिना प्रधानमंत्री का नाम लिए केवल उन का जिक्र किया था, इसी दौरान वहां कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद स्कूल के चेयरमैन ने उनको बीच में ही काव्य पाठ करने से रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना काव्य पाठ बंद कर दिया और स्टेज से हट गए. कवि ने इस पीड़ा का इजहार सोशल मीडिया में किया है. वहीं स्कूल के चेयरमैन ने इस पर अपनी सफाई दी है.

ये है वो काव्यपाठ जिसके मध्य रोका गया था मुझे। केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी का जिक्र करना नेता जी को समर्पित कविता पर भरी पड़ गया।सुनिए इसे आप https://t.co/x2GCvT4Mry

— Saurabh Jain✍️ (कवि सौरभ जैन सुमन) (@saurabhjsuman) April 19, 2023

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut Latest News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 09:48 IST

[ad_2]

Source link