[ad_1]

हाइलाइट्सफतेहपुर के सलेमपुर में नवरात्रि पर चल रहा था देवी जागरण का कार्यक्रम हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकार की मंचन के दौरान मौतफतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में महाबली हनुमान का किरदार निभा रहे एक कलाकार की मंचन के दौरान मौत हो गई. घटना धाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. दुर्गा पंडाल में जागरण के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब लंका दहन के मंचन के दौरान कलाकार रामस्वरूप नाचते-नाचते अचानक तख्त से नीचे गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कलाकार की हार्टअटैक से मौत हुई है. घटना के बाद पंडाल में सन्नाटा पसर गया. मंचन देख रही उनकी पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सलेमपुर में नवरात्रि के अवसर पर देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. शनिवार की रात पंडाल में रामलीला का आयोजन किया गया था. गांव के ही 50 वर्षीय रामस्वरूप महाबली हनुमान का किरदार निभा रहे थे. मंचन के दौरान जब लंका में आग लगाने के लिए उनकी पूंछ पर आग लगाई गई. एक मिनट बाद ही उन्हें अटैक पड़ गया. वह तख्त से सिर के बल नीचे गिर गए. लोग जब तक दौड़कर उन्हें संभालते और अस्पताल ले जाते उनकी सांसें थम चुकी थीं.

फतेहपुर के धाता में दुर्गा पूजा पंडाल के एक कार्यक्रम में हनुमान की भूमिका निभा रहे 55 साल के रामस्वरूप की मौत, लंकादहन के दौरान चक्कर खाकर मंच से गिरे और चली गई जान @CMOfficeUP @sengarlive @navalkant pic.twitter.com/iR3WZQAlYo

— rishabh mani (@rishabhmanitrip) October 2, 2022

मंचन देख रही उनकी पत्नी अनुसुइया और सैकड़ों लोगों ने मौत को लाइव देखा. ग्राम प्रधान गुलाब ने बताया कि रामस्वरूप फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनकी पत्नी और मासूम बेटी भी पंडाल में मौजद थी.
VIDEO: रात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने दोनों को बंद कमरे में पकड़ा; मचा बवाल और फिर..
परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए रविवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं कलाकार के मौत का लाइव वीडियो सामने आने के बाद पुलिस गांव पहुंची और मामले की पूछताछ शुरू कर दी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Fatehpur News, OMG News, Trending news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 06:21 IST

[ad_2]

Source link