[ad_1]

हाइलाइट्सजहरीले सांप का रेस्क्यू किया गया.24 घंटे पहले उसी घर से निकली थी नागिन.जालौन. जालौन जिले में एक घर से नाग-नागिन का जोड़ा निकलने से हड़कंप मच गया. यहां एक नागिन निकली थी, उसके सिर्फ 24 घंटे बाद उसी घर से नाग निकल आया. परिवार के लोग दहशत में आ गए. मौक पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. फिर सर्प रक्षक की मदद से सांप का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया गया है.

जालौन के कोंच थाना इलाके के गांव लौना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण के घर से जहरीला सांप निकला. इससे परिवार वाले डर गए और इस बात की खबर लगते ही गांव वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. सांप घर में ही बिल में घुस गया था. लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह काफी बड़ा और जहरीला था. ऐसे में ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से सर्प रक्षक को सूचित किया. फिर सर्प रक्षक ने सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया.

24 घंटे पहले निकली थी नागिनग्रामीणों ने बताया कि जिस घर से ये सांप निकला है. उसी घर से बीते दिन नागिन निकली थी. उसे परिवार वालों ने किसी तरह भगा दिया था, लेकिन जब 24 घंटे बाद ही जहरीला सांप निकल आया तो वो लोग डर गए. उन्होंने गांव वालों की इसकी सूचना दी. इससे गांव वालों की भीड़ जुट गई थी, सांप के रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सर्प दंश से हो गई थी मौतबीते दिनों जालौन जिले के उरई थाना इलाके में एक दंपति रात के वक्त घद में सो रहे थे, तभी उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया था. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.
.Tags: Jalaun news, Snake Rescue, UP newsFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 13:08 IST

[ad_2]

Source link