[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. यूपी के वाराणसी (Varanasi) में उमस भरी गर्मी से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी. इसी सप्ताह वाराणसी सहित आस पास के क्षेत्रों में मॉनसून (Mansoon) दस्तक देगा और उसके बाद पूरे सप्ताह भर अच्छी बारिश का अनुमान मौसम वैज्ञानिक लगा रहे हैं. हालांकि बीते तीन दिनों से हवाओं के कारण तापमान में कमी आई है, लेकिन उमस के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से मौसम में फिर से बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.
बीएचयू (BHU) के जियोफिजिक्स विभाग के मौसम विज्ञानी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों का वातावरण पूरी तरह से बारिश के पक्ष में है और बादलों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. इसी सप्ताह से उम्मीद है कि वाराणसी रीजन में बारिश शुरू हो सकती है, जो आगे भी कुछ दिनों तक रुक-रुक कर चलती रहेगी.
मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारीबारिश के बाद मौसम में बदलाव होगा और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. बताते चले कि वाराणसी में बीते सप्ताह बारिश के बाद मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में कभी तेज धूप लोगों को सता रही है, तो कभी पुरवा हवाएं गर्मी से राहत पहुंचा रही है. वहीं, स्थानीय पवन कुमार ने बताया कि अब ये तो मॉनसून के बाद ही पता चलेगा कि इससे तापमान में कितनी कमी आएगी, लेकिन बारिश होगी तो अच्छा होगा.
10 दिन लेट है मॉनसूनबीएचयू के मौसम विज्ञानी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया,’ अनुमान था कि वाराणसी रीजन में 20 जून तक मॉनसून दस्तक देगा, लेकिन इसका 10 दिन की देरी से वाराणसी रीजन में प्रवेश का अनुमान है. इसके बाद अच्छी बारिश होगी.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Varanasi news, Weather Alert, Weather forecast, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 17:52 IST

[ad_2]

Source link