[ad_1]

वाराणसी. यूपी के वाराणसी (Varanasi) में देश का पहला आध्यात्मिक टेंट सिटी तैयार किया जा रहा है. फाइव स्टार लक्जरी सुविधाओं वाले इस टेंट सिटी में रहने के साथ-साथ लोग शादी और पार्टी जैसे आयोजन भी कर सकेंगे. इसके लिए यहां सेंट्रल हॉल भी तैयार किया जा रहा है. गंगा किनारे बन रहे इस सेंट्रल हॉल में लोग शादी के साथ फेरे लेकर उसे यादगार बना सकेंगे. इस सेंट्रल हॉल में भी लक्जरी सुविधाएं होंगी.गंगा किनारे बन रहे इस सेंट्रल हॉल से सीधे मां गंगा के दर्शन होंगे. इसके अलावा लोग रात के वक्त रंग बिरंगे रोशनी में डूबे काशी के ऐतिहासिक घाटों को भी निहार सकेंगे. बात यदि इस हॉल के खासियत की करें इसकी कैपेसिटी 1 हजार लोगों की है.इसके अलावा ऐसे तैयार करने वाली कम्पनी बजट के मुताबिक इसका डेकोरेशन कराएगी.शादी विवाह के अलावा होंगे कई आयोजनवाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि टेंट सिटी में लोग ठहरने के अलावा शादी विवाह और पार्टी जैसे आयोजन भी कर सकेंगे. इसके अलावा और कई सरकारी आयोजनों के अलावा जी-20 से जुड़े कार्यक्रम को भी यहां कराने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. बता दें कि शादी विवाह के समारोह के दौरान भी लो लिकर नो नॉनवेज की पॉलिसी लागू रहेगी.13 जनवरी को होगी शुरुआतबताते चलें कि 13 जनवरी को इस आध्यात्मिक टेंट सिटी का उद्घाटन होगा. इसके बाद 15 जनवरी से लोग रह सकेंगे. उसके बाद बुकिंग के आधार पर यहां शादी-विवाह, पार्टी और व्यवसायिक मीटिंग जैसे आयोजन होंगे. इसके लिए जल्द ही वाराणसी टेंट सिटी के वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 15:21 IST

[ad_2]

Source link