[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. यूपी के वाराणसी में सोने चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शनिवार 22 जुलाई को बाजार खुलने के साथ सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, जबकि चांदी 400 रुपये प्रति किलो टूटकर 82000 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने-चांदी की भाव हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता-बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 जुलाई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 300 रुपये टूटकर 56500 रुपये हो गई. इसके पहले 21 जुलाई को इसका भाव 56800 रुपये था. वहीं 20 जुलाई को इसकी कीमत 56700 रुपये थी. इसके पहले 19 जुलाई को इसका भाव 56200 था. बात 18 जुलाई की करें तो इसकी कीमत 56000 रुपये थी.14,15,16 और 17 जुलाई को भी सोने का यही भाव था.

330 रुपये टूटा 24 कैरेट का भाव

24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत शनिवार को 330 रुपये टूटकर 61295 रुपये हो गई. इसके पहले 21 जुलाई को इसका भाव 61625 रुपये था. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि जुलाई से इस सप्ताह में लगातार उछाल के बाद अब सोने-चांदी के कीमतों में कमी आई है. उम्मीद है कि आगे इसकी कीमत थोड़ी और गिर सकती है.

चांदी 400 रुपये सस्ता

शनिवार को चांदी की कीमत में 400 रुपये की गिरावट आई है. इसके बाद चांदी का भाव 82000 रुपये प्रति किलो हो गया. इसके पहले 21 जुलाई को इसकी कीमत 82400 रुपये थी. वहीं 20 जुलाई को इसका भाव 82000 रुपये था. इसके पहले 19 जुलाई को इसकी कीमत 81400 रुपये थी. बात 18 जुलाई की करें तो इसका भाव 81500 रुपये था. इसके पहले 17 जुलाई को इसकी कीमत 81800 रुपये थी.
.Tags: Gold Price Today, Local18, Money18, Silver Price Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 08:56 IST

[ad_2]

Source link