[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 3 धार्मिक स्थलों को वंदे भारत की सौगात की दी है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने जब गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो अलग-अलग जगहों पर वंदे भारत ट्रेन का फूलों से लोग स्वागत करते दिखे.

वहीं जब ट्रेन धर्म नगरी अयोध्या पहुंची तो संत समाज के साथ अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वंदे भारत ट्रेन पर पुष्पों की वर्षा की. वंदे भारत ट्रेन अयोध्या को सौगात के रूप में मिलने के बाद अयोध्या के आम जनमानस से लेकर साधु-संत में उत्साह है. अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन चलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ना सिर्फ अयोध्या अयोध्या को सौगात के रूप में दिया है बल्कि इससे रामराज की परिकल्पना भी साकार होती दिख रही है क्योंकि वंदे भारत ट्रेन एक साथ 3 धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी.

अयोध्या को मिली एक और सौगातवहीं दूसरी तरफ सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या को ना सिर्फ बंदे भारत की सौगात मिली है बल्कि आगामी दिनों में कई और ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है. जो कई धार्मिक स्थलों को एक साथ जुड़ेंगे. हालाकी वंदे भारत ट्रेन से गोरखपुर, नेपाल और पूर्वांचल के कई राम भक्तों के लिए यह सुलभ साधन होगा.जब वह धर्म नगरी अयोध्या आसानी से पहुंच सकेंगे, प्रधानमंत्री मोदी का इसके लिए धन्यवाद है. उन्होंने कहा कि गोरखधाम से निकली ट्रेन रामलला सरकार के चरणो में आएगी और फिर लक्ष्मण पुरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी. लिहाजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों के नगरी को राम मंदिर के साथ पंख लग रहे हैं. विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है अयोध्या को नई नई सौगातें मिल रही है.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 21:49 IST

[ad_2]

Source link