[ad_1]

लखनऊ. हवा के रुख में बदलाव और एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कई हिस्‍सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, कुछ राज्‍यों में मंगलवार और बुधवार को बारिश हो सकती है. खास कर उत्तर प्रदेश में आज बारिश की ज्यादा संभावना बन रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को पूरे प्रदेश में 20 से 30 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances Active) के कारण पश्चिमी यूपी में 22 और 23 फरवरी को गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, 24 और 25 फरवरी को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है.
उत्‍तर प्रदेश में पिछले कुछ सप्‍ताह में लगातार 2 पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbances Active) होने से तेज से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्‍से में ओले भी गिरे थे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या इस बार एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्‍तर प्रदेश में भी दिखेगा? मौसम विभाग के लेटेस्‍ट वेदर अपडेट के मुताबिक, इस बार एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्‍तर प्रदेश पर कुछ खास नहीं पड़ने वाला है. हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में कोहरा छाने का पूर्वानुमान जरूर जताया गया है.
कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा थाबता दें उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले हफ्ते ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई थी. वहीं बीते 17 फरवरी की सुबह राजधानी लखनऊ का तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मेरठ का तापमान 21.8 डिग्री रहा था. फुर्सतगंज में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. दरअसल, फरवरी के शुरुआत से ही उत्‍तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा. शुरुआत में धूप निकलने के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगातार बारिश हुई थी. इससे तापमान भी कम हो गया और प्रदेश के अधिकांश हिस्‍से में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब UP में मौसम का मिजाज फिलहाल सामान्‍य रहने की संभावना है.
सुल्तानपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया थावहीं, कल राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया था. शहर का एक्यूआइ स्तर 105 पर दर्ज किया गया था. प्रदेश में कल सबसे कम तापमान गाजीपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, और मुज़फ्फरनगर में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, अधिकतम तापमान आगरा में 29.1 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 28.8 डिग्री सेल्सियस और सुल्तानपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IMD forecast, Rain Alert in UP, UP weather alert, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link