[ad_1]

आगरा. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पहले चरण के मतदान के दौरान आगरा में लोकतंत्र के महापर्व का अनोखा रूप देखने को मिला है. दरअसल जिले की उत्तरी विधानसभा के तहत कुशवाहा गली नौबस्ता (लोहामंडी) निवासी 70 वर्षीय बुर्जुग पिछले काफी समय से न सिर्फ चलने-फिरने में असमर्थ हैं बल्कि बैठना और खड़े होना भी उनके लिए मुश्किल है, लेकिन वोट डालने की उनकी जिद के आगे स्‍थानीय लोगों को झुकना पड़ा. यही नहीं, कई लोगों उनको चारपाई पर रखकर पोलिंग बूथ पहुंचे. इस दौरान जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया.
दरअसल आगरा के लोहामंड़ी इलाके की कुशवाहा गली नौबस्ता निवासी 70 वर्षीय महेंद्र सिंह कुशवाहा उर्फ डॉन कई साल से चलने, फिरने के साथ उठने और बैठने में असमर्थ हैं. उनकी दिनचर्या चारपाई पर ही पूरी होती है, लेकिन उनका लोकतंत्र के प्रति इतना लगाव कि वह हर हाल में अपना वोट डालना चाहते थे. यही नहीं, उनकी इच्‍छा का सम्‍मान करते हुए स्‍थानीय लोग उन्‍हें चारपाई पर रखकर पोलिंग बूथ पहुंचे गए. वहीं, महेंद्र सिंह कुशवाहा से बातचीत के दौरान पता चला है कि वह कई साल से अपना जीवन चारपाई पर गुजार रहे हैं, लेकिन वे हर बार अपना वोट देना नहीं भूलते हैं. इसी वजह से स्‍थानीय युवा उन्‍हें चारपाई पर रखकर वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ ले आए. यही नहीं, उन्‍होंने अपना वोट भी डाला और खुशी व्‍यक्‍त की कि वह महापर्व का एक बार फिर हिस्‍सा बनने में सफल रहे हैं.
चुनाव आयोग के दावों को खुली पोलबहरहाल, 70 साल के बुर्जुग का साहस तमाम लोगों के लिए प्रेरणा है, लेकिन ऐसी हालत में उनका स्वयं पोलिंग बूथ पर जाना चुनाव आयोग के अधिकारियों के दावों की पोल भी खोलता है. बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार घोषणा की थी कि 80 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ विकलांग और दिव्यांग लोगों के वोट लेने के लिये अधिकारी उनके घर तक जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद कोई उनके घर नहीं पहुंचा. वहीं, स्‍थानीय नागरिक धर्मपाल और अमित कुशवाहा ने बताया कि हमने बुर्जुग की हालत के बारे में बीएलओ को चुनाव से पहले ही सूचना दी थी, लेकिन कोई भी पीठासीन अधिकारी उनके घर वोट लेने नहीं पहुंचा. वहीं, जब डॉन ने वोट डालने की जिद की तो स्‍थानीय लोग उनको चारपाई पर रखकर पोलिंग बूथ लेकर पहुंचे गए. इसके बाद उन्‍होंने अपना वोट डाला और सभी को आशीर्वाद भी दिया.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections

[ad_2]

Source link