[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पेपर लीक प्रकरण अब तूल पकड़ने लगा है. पेपर लीक के बाद विपक्ष योगी सरकार को आड़े हाथों लेने लगा था. अब सीएम योगी ने इस मामले में सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. सीएम योगी ने पेपर लीक प्रकरण में लापरवाही बरतने और गोपनीयता बरकरार ना रख पाने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है. उपाध्याय को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा ना करवाए जाने के अरोप में दोषी पाया गया है, इस कारण उन पर यह एक्शन लिया गया है. पेपर लीक प्रकरण में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. निलम्बित रहने के दौरान उपाध्याय बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, लखनऊ से संबद्ध रहेंगे. पेपर लीक प्रकरण के बाद योगी सरकार ने इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि 28 नवम्बर को दो पारियों में यूपी टीईटी परीक्षा होनी थी लेकिन पेपर लीक की खबर के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. परीक्षा में 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. खबर के अनुसार टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
खबरों के अनुसार योगी सरकार ने एक माह के अंदर फिर से यह परीक्षा करवाने के आदेश दिए हैं. परीक्षा से जुड़ी विभिन्न तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है और एक महीने के भीतर यह परीक्षा करवाए जाने की कोशिश है. इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा एसटीएफ को दिया गया है. एसटीएफ टीम लगातार विभिन्न जिलों में धर पकड़ कर रही है. खबरों के अनुसार अब तक तीस से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
उधर, पेपर छापने वाली कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार
लीक प्रकरण में सीएम योगी सीधे पूछताछ कर रहे हैं इसलिए इस प्रकरण को लेकर पूरा महकमा अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है ताकि आरोपियों को सजा मिल सके. हाल ही इस सिलसिले में एसटीएफ टीम ने पेपर छापने वाली कम्पनी के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद को​ गिरफ्तार किया है. शक के आधार पर प्रसाद से टीम पूछताछ कर रही थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि राय अनूप प्रसाद की कम्पनी आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड को पेपर छापने का ठेका मिला था. बताया जा रहा है कि प्रसाद पेपर लीक में शामिल था और उसने वर्क ऑर्डर को एक असुरक्षित प्रेस को दे दिया था. इस कारण प्रेस से ट्रेजरी ले जाते समय पेपर लीक हो गया था.
परीक्षाणर्थी परेशान और नाराज
इस पूरे लीक प्रकरण में यदि सबसे ज्यादा किसी का नुकसान हुआ है तो वह हैं परीक्षार्थी. काफी युवा कई दिनों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे लेकिन लीक होने के कारण उनकी मेहनत पर पानी ​फिर गया है. इस कारण परीक्षार्थियों के अंदर प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है. साथ ही इस बात की चिंता भी है कि अब ना जाने किस तरह दोबारा परीक्षा होगी. गौरतलब है कि इससे पहले 2019 में यूपी टीईटी की परीक्षा आयोजित हुई थी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP-TET Paper Leak : एक्‍शन मोड में CM योगी, परीक्षा नियामक अधिकारी को किया सस्पेंड

UPPCL Result 2021 : यूपीपीसीएल टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

UP Assembly Election 2022: सूबे के टॉप 10 बाहुबली कर रहे हैं चुनावों की खास तैयारी

UP Chunav: मिशन यूपी के लिए BJP का बड़ा प्लान, दिसंबर से निकालेगी 6 यात्राएं, सीएम योगी भी होंगे शामिल

UP Exam Paper Leak News: यूपी में पेपर लीक के कारण ये परीक्षाएं भी हुई थी स्थगित, जानें टीईटी के अलावा और कौन सी

UP Chunav 2022: मायावती का ऐलान सभी 403 सीटों पर अकेले लड़ेगी बसपा, सरकार बनने पर सभी वर्गों का रखेंगे ध्यान

ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर आला अधिकारी, सीएम योगी का निर्देश- हर स्तर पर बरतें सावधानी

UP Weather News: यूपी में अगले दो दिनों में चलेगी शीतलहर, IMD ने जारी किया बारिश का भी अलर्ट

UPTET Exam New Date: आज घोषित हो सकती है यूपी टीईटी परीक्षा की नई तिथि, जानें लेटेस्ट अपडेट

हाईकोर्ट जज ने पेश की मिसाल, गरीब छात्रा के IIT में दाखिले के लिए अपनी जेब से दी फीस

Lucknow News: शेरशाह, सिम्बा, तेजस, साक्षी और भवानी से मिले CM Yogi

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CM Yogi, Lucknow news, Paper Leak, Suspended, UPTET

[ad_2]

Source link