[ad_1]

UPSSSC 530 VACANCY: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC PET 2022 में भाग लेने वालों के लिए 530 भर्तियां निकाली हैं. इसमें 529 वैंकसी ऑडिटर की और एक वैकेंसी असिस्टेंट अकाउंटेंट की है. भर्ती के लिए आवेदन 11 जुलाई से 1 अगस्त 2023 कर सकेंगे. इन पदों के लिए आवेदन फीस जमा कराने और आवेदन में संशोधन के लिए लास्ट डेट 8 अगस्त 2023 है. योग्य उम्मीदवार upsssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों के लिए सिर्फ वे ही आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने UPSSSC PET 2022 दिया था. ऑडिटर (स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग, यूपी, प्रयागराज) के लिए 138 वैकंसी हैं. इनके लिए योग्यता कॉमर्स से ग्रेजुएशन मांगी गई है. अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमा किया हो. कंप्यूटर में ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स किया हो.

एजुकेशन क्वालीफिकेशऑडिटर (सहकारी समितियां एवं पंचायत, लेखा परीक्षा, निदेशालय, यूपी लखनऊ) के लिए 391 वैकेंसी मांगी गई हैं. योग्यता यहां के लिए भी कॉमर्स से ग्रेजुएशन ही तय की गई है. कैंडिडेट ने कंप्यूटर ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स किया.

सैलरीचुने गए कैंडिडेट्स को वेतन लेवल -5 के मुताबिक सैलरी मिलेगी. जो कि 29200-92300 तक होगी.आयुसीमा – 18 से 40 वर्ष वाले कैंडिडेट आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

सेलेक्शन प्रोसेसआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में पाए नंबरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. वैकेंसी से 15 गुना अभ्यर्थी लिए जाएंगे. शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी.

आवेदन फीसजनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए – 25 रुपएएससी, एसटी, दिव्यांग के लिए – 25 रुपए

ये भी पढ़ें-UPSC SUCCESS STORY: पहले दिन रात पढ़ाई करके बने डॉक्‍टर, फिर ये 5 लोग बने IASIPS Success Story: पिता ने ऊंटगाड़ी में सामान ढोकर पाला, बेटा पहले बना पटवारी फिर आईपीएस
.FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 06:45 IST

[ad_2]

Source link